Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे का बिहार पर असर, राजधानी-वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट; देखें लिस्ट

पश्चिम बंगाल में हुए भीषण ट्रेन हादसे का असर बिहार पर भी पड़ा है। कई ट्रेनों को ठाकुरगंज स्टेशन से डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनजेपी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के रास्ते इस रेलखंड से गुजरने वाली 19 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। लिस्ट में 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस शामिल है।

By Birbal Mahto Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 17 Jun 2024 05:21 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:21 PM (IST)
पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे का बिहार पर असर, 19 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। West Bengal Train Accident पश्चिम बंगाल के एनजेपी-अलुआबाड़ी रेलखंड में रंगापानी और निजबाड़ी के बीच खड़े 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस जो सियालदह की ओर जा रही थी, पीछे से एक मालगाड़ी से टकराने पर हुए रेल हादसे के कारण इस रूट पर आवागमन ठप हो गया। इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया।

सोमवार को एनजेपी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के रास्ते नौ रेलगाड़ियों को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डायवर्ट किया गया। इस संबंध में एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी साब्यसांची दे ने बताया कि 13174 डाउन अगरतला- सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस जो 16 जून को अगरतला से रवाना हुई कटिहार अंतर्गत रानीनगर और छतरहाट स्टेशन के बीच कंटेनर ले जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी।

उक्त दुर्घटना स्थल कटिहार डिवीजन अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर है। घटना लगभग 08:55 बजे घटी। घटना के परिणामस्वरूप, कंचनजंघा एक्सप्रेस और ट्रेन के पीछे के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।

दुर्घटना के परिणामस्वरूप हताहत और घायल हुए व्यक्तियों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए और ट्रेन के रास्ते के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्रसारित किए गए। आवागमन को सुगम बनाने हेतु 19 ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रोड रूट से डायवर्ट किया गया है।

डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची

  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनजेपी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के रास्ते इस रेलखंड से गुजरने वाली 19 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस, 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डायवर्ट किए गया।
  • वहीं, 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल, 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस, 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डायवर्ट किए गया।
  • 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या-आनंद विहार नार्थईस्ट एक्सप्रेस, 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या-गया एक्स्प्रेस, 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस, 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस एवं 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डायवर्ट किया गया।

ये भी पढ़ें- पटना-नई दिल्ली के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें पूरा रूट

ये भी पढ़ें- Heart Attack Symptoms: अगर छाती में 10 मिनट से ज्यादा दर्द हो तो तुरंत करें ये काम, High BP वाले भी पढ़ लें ये खबर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.