Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

किऊल के रास्ते झाझा से डीडीयू के बीच 130 किमी रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें

दानापुर डिविजन द्वारा रेलवे ट्रैक की संरक्षा को लेकर किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्य अभी इस रू

By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Apr 2020 06:17 AM (IST)
Hero Image
किऊल के रास्ते झाझा से डीडीयू के बीच 130 किमी रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें

दानापुर डिविजन द्वारा रेलवे ट्रैक की संरक्षा को लेकर किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्य

अभी इस रूट पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनें सौ से 110 किमी की रफ्तार से चलती है संस., लखीसराय : हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन में ट्रेनें अब 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। हाल ही में विशेषज्ञ टीम द्वारा झाझा से डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) तक अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार का सफल परीक्षण किया गया। अभी इस रूट पर ट्रेनें सौ से 110 किमी की रफ्तार से चलती है। लॉकडाउन की अवधि में ईसीआर (पूर्व मध्य रेलवे) के दानापुर डिविजन द्वारा रेलवे ट्रैक की संरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में यात्री ट्रेनों का दबाव कम हुआ है। इस दौरान दानापुर डिविजन सहित जोन के अन्य डिविजन में संरक्षा से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे ट्रैक सहित पुल-पुलिया का रखरखाव भी किया जा रहा है। दानापुर डिविजन के अधीन 27 किलोमीटर ट्रैक को ठीक कर लिया गया है। कुल 217 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की यूएसएफडी (अल्ट्रासोनिक फ्लोड) टेस्टिग कार्य पूरा किया गया। इसके अलावा 140 वेल्डिग एवं 17 समपार फाटकों का ओवर होलिग के कार्य पूरे किए हैं। इन कार्यो के पूरा होने के बाद मेन लाइन में किऊल के रास्ते झाझा और डीडीयू के बीच ट्रेनों को 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाने का निर्णय लिया गया है। हाल ही में आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन) लखनऊ की विशेष टीम द्वारा इस रेलखंड के बीच कंफर मैट्री ओसिलो ग्राफी कार रन से सफल परीक्षण किया गया है। आवश्यक इंजीनियरिग एवं संरक्षा कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति सीमा में वृद्धि की जाएगी। भविष्य में ट्रेन परिचालन होने के बाद झाझा-पटना और डीडीयू के बीच रेल क्षमता में वृद्धि होगी। इससे यात्रियों की यात्रा पहले से कम समय में पूरी होगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें