दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मेदनीचौकी शाखा सील, कल से खुलेगी
लखीसराय । मेदनी चौकी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के दो कर्मचारी के कोरोना संक
लखीसराय । मेदनी चौकी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के दो कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है। सोमवार को मेदनी चौकी स्थित शाखा को एहतियातन ग्राहकों के लिए बंद करके पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। कोरोना महामारी के दौरान पिछले चार माह से बैंक में कर्मचारी शारीरिक दूरी कायम करके ग्राहकों को सेवा दे रहे थे। दो दिन पूर्व बैंक कर्मियों ने संदेह के आधार पर कोरोना की जांच कराई जिसमें दो कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकल गई। इससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि कोरोना काल में ग्राहकों को बैंक के गेट से एक-एक करके ही अंदर बुलाया जाता था। इतनी सावधानी बरतने के बावजूद कोरोना ने बैंक कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस संबंध में बैंक के वरीय प्रबंधक अर्जुन कुमार ने बताया कि बैंक के सभी कर्मचारियों की कोरोना की जांच कराई गई थी। इसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सोमवार को बैंक परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव कर नियमों के मुताबिक 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। बुधवार से बैंक में खुलेगी। शाखा के वरीय प्रबंधक ने बैंक से पिछले दस दिनों के अंदर लेनदेन करने वाले लोगों से अपील की है कि एहतियातन वे लोग भी अपनी कोरोना जांच करा लें। इससे कोरोना के चेन को बढ़ने से रोका जा सकता है।