Bihar Inter Exam: दूसरे की जगह पर दे रहे थे एग्जाम... 12वीं की परीक्षा में पकड़े गए दो फर्जी परीक्षार्थियों; केस दर्ज कर भेजा गया जेल
Bihar Inter Exam बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पकड़े गए दो फर्जी परीक्षार्थियों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दी। यह घटना लखीसराय जिले की है। दोनों छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय)। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय हलसी के परीक्षा केंद्र से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पकड़े गए दो फर्जी परीक्षार्थियों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया है।
इसकी जानकारी हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान वीक्षक ने परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र, आधार कार्ड आदि का मिलान किए जाने के बाद भिन्नता पाए जाने पर उक्त दोनों परीक्षार्थियों को पकड़कर केंद्राधीक्षक रामानुज कुमार के हवाले कर दिया।
इसके बाद केंद्राधीक्षक रामानुज कुमार ने लिखित आवेदन देते हुए फर्जी परीक्षार्थियों को हलसी पुलिस के हवाले कर दिया।
अनिरुद्ध राज के बदले दे रहा था संजीव कुमार परीक्षा
थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय हलसी में परीक्षा केंद्र पर आयोजित छठे दिन की विज्ञान परीक्षा में सनवीर कुमार के स्थान पर प्रवीण कुमार परीक्षा दे रहा था।
वहीं, एक अन्य परीक्षार्थी अनिरुद्ध राज के बदले संजीव कुमार परीक्षा दे रहा था। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों फर्जी छात्र के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज करके गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Bihar IT Raid: प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के घर आयकर की छापेमारी, नोट गिनने के लिए लगी मशीन; ED से संपर्क साधा
नीतीश जी इनकी गुहार सुनिए..! 48 हजार किसानों के सामने सिंचाई का संकट, सहायक नहरें विरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।