Lakhisarai: गैस सिलंडर में रिसाव से घर में लगी आग, दो बच्चों की झुलस कर मौत
इंद्रपुर में गैस सिलंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर धूं-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन जब तक आग बुझती आग में झुलस-कर दो बच्चों की मौत हो गई।
By Anant KumarEdited By: Manish NegiUpdated: Mon, 05 Dec 2022 03:23 PM (IST)
लखीसराय, संवाद सूूत्र: रविवार रात इंद्रपुर के हजारी साहू के घर के किचन में रखे गैस सिलंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर धूं-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन जब तक आग बुझती, आग में झुलस-कर दो बच्चों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय आग लगी दोनों बच्चे कमरे में सो रहे थे। आग की लपट इतनी तेज थी कि उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। जब तक आग पर काबू पाया जाता दोनों बुरी तरह से झुलस गए थे। आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को तुरंत रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक किशोरों की पहचान मनु साहू के पुत्र कन्हैया कुमार और छोटू साहू के बेटे के रूप में हुई है। शिवम कुमार इंदुपुर अपने ननिहाल आया था। वह पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला था। शिवम हाजरी साहू का नाती और कन्हैया कुमार उनका पोता था। दोनों कमरे में सो रहा था। आग को काबू में किए जाने के बाद पाया की दोनों बुरी तरह से झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें - Lakhisarai News: ट्रैक मैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, उरैन-धनौरी के बीच टूटा हुआ था रेलवे ट्रैक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।