Move to Jagran APP

'मुन्‍नाभाई MBBS' की तरह चले थे नकल कराने, पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा; दारोगा भर्ती परीक्षा में शामिल सॉल्वर गैंग पकड़ाया

बिहार में रविवार को दारोगा भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से ली गई। लखीसराय जिला पुलिस ने इसमें शामिल एक अंतर जिला साॅल्वर गैंग को पकड़ा है जिन्‍होंने अभ्यर्थी से रुपये लेकर उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रखी थी। पुलिस ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 18 Dec 2023 01:38 PM (IST)
Hero Image
दारोगा भर्ती परीक्षा में शामिल सॉल्वर गैंग पकड़ाया।
जासं, लखीसराय। लखीसराय जिला पुलिस ने दारोगा भर्ती परीक्षा में शामिल एक अंतर जिला साॅल्वर गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने शहर के एक होटल में छापेमारी कर गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास आधा दर्जन वाॅकीटाॅकी, पांच मोबाइल, बैटरी, कई ब्लूटूथ डिवाइस, कई मोबाइल सिम,17,500 रुपये नकद, एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।

बरामद आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात।

रविवार को लखीसराय के 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा

गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता के धीरज कुमार, चंदनपुरा के श्रवण कुमार और मुंगेर जिला के संग्रामपुर के मिथुन कुमार के रूप में हुई है।

यह लोग दारोगा अभ्यर्थी से रुपये लेकर उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रखी थी। इससे पहले पुलिस ने तीनों को उठा लिया। जानकारी हो की लखीसराय में रविवार को 11 केंद्रों पर दारोगा भर्ती परीक्षा हुई थी। 

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

लखीसराय में जानकारी देते एसपी पंकज कुमार।

पुलिस की जांच है जारी

इधर, परीक्षा के दो पाली के प्रश्नपत्र रविवार देर शाम इंटरनेट मीडिया (वाट्सएप) पर तेजी से प्रसारित हो रहे थे। पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। अब वाकई में पेपर वायरल हुआ है या किसी ने ऐसी खबर फैलाई है इसकी जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Bihar Police SI Recruitment 2023: दारोगा भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र इंटरनेट पर वायरल, गिरोह का भंडाफोड़; इन इलाकों में हुई गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics: 'उन मुसलमानों का करता हूं सम्मान जो...', गिरिराज सिंह ने पहले हिंदुओं को दी नसीहत; फिर यह भी कहा

https://www.jagran.com/odisha/bhubaneshwar-prime-minister-narendra-modi-is-not-coming-to-sambalpur-on-24-december-23607580.html

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।