Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

विभिन्न मांगों को लेकर अभयपुर स्टेशन पर धरना

लखीसराय । जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुमार आदर्श स्टेशन अभयपुर

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2021 06:01 PM (IST)
Hero Image
विभिन्न मांगों को लेकर अभयपुर स्टेशन पर धरना

लखीसराय । जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्थित महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुमार आदर्श स्टेशन अभयपुर में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अपनी मांगो को लेकर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लखीसराय जिला परिषद सदस्य प्रभा देवी एवं सूर्यगढ़ा के पूर्व प्रमुख रंजीत मंडल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को धरना दिया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ने भी आकर अपना समर्थन दिया। यहां के लोगों ने अपनी चिरपरिचित मांग नेताजी चौक के समीप रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए सीढ़ी निर्माण, टिकट काउंटर को प्लेटफॉर्म के मध्य में लाने सहित कई मांगों को रखा। धरना में शामिल लोगों ने बताया कि वर्तमान में रेलवे द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में नेताजी चौक के समीप जिस ढलान से यात्री प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते हैं उसे बंद किया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी होगी। विदित हो कि कसबा (अभयपुर) पंचायत, महेशपुर पंचायत, ताजपुर पंचायत, वंशीपुर पंचायत, खावा, मेदनीचौकी चौकी सहित पड़ोसी जिला मुंगेर के हेमजापुर आदि गांव के दो लाख से अधिक आबादी के लिए स्टेशन पर पहुंचने का यही मुख्य और आसान रास्ता है। अगर यह रास्ता बंद कर दिया जाता है तो लोगों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करके के लिए प्लेटफॉर्म के पश्चिमी हिस्से में प्रवेश द्वार से होकर जाना पड़ेगा। ऐसे में जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने में आमलोगों को असुविधा होगी। वहीं वृद्धजनों को भी कठिनाईयों का सामना करना होगा। टिकट काउंटर भी प्लेटफॉर्म के पश्चिमी हिस्से में ही अवस्थित है। इस वजह से लोगों को टिकट लेने के लिए स्टेशन के पश्चिमी छोर पर जाना पड़ता है। इस कारण अक्सर यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती है। ऐसे में टिकट कांउटर को स्टेशन के मध्य में लाने की जरूरत है। इधर धरना की सूचना पर अभयपुर स्टेशन अधीक्षक राहुल, जीआरपी के बमबम कुमार आदि ने पहुंचकर मांगों को लेकर संबंधित अधिकारी से बात करके निदान करने की बात कही। जिला परिषद सदस्य ने डीआरएम मालदा से बात कर स्थानीय लोगों की समस्याओं से से उन्हें अवगत कराई। स्टेशन अधीक्षक के समझाने एवं डीआरएम के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। धरना में महेशपुर पंचायत के सरपंच वाल्मीकि पंडित, वार्ड सदस्य पवन कुमार राम, पूर्व सरपंच नागेश्वर राम, नंदन कुमार, कपिलदेव महतो, नारायण महतो आदि उपस्थित रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें