Lakhisarai News: लंबे संघर्ष के बाद 'मसुदन' में रुकी इंटरसिटी ट्रेन, लगे पीएम मोदी-चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे
Lakhisarai News पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के मसुदन आइबीएच पर लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार 13401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव शनिवार से एक बार पुनः बहाल हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन रुकते ही भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे की आवाज आने लगी।
By Supriya SumanEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 17 Dec 2023 01:44 PM (IST)
संवाद सूत्र, पीरी बाजार (लखीसराय)। पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के मसुदन आइबीएच पर लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार 13401/02 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव शनिवार से एक बार पुनः बहाल हो गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार, घोसैठ पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार आलोक, भाजपा पीरी बाजार मंडल अध्यक्ष सह लोशघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार, अविनाश सिंह के अलावा ट्रेन ठहराव के लिए सतत प्रयत्नशील सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल जी, सूर्यगढ़ा प्रखंड के उप प्रमुख नीलेश मिश्रा, पंसस अजित कुमार, पूर्व पंसस सुभाषचंद्र सिंह, धीरज कुमार, मोती लाल, मृत्युंजय कुमार सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे।
लगे पीएम मोदी और चिराग पासवान के नारे
मसुदन (Masudan) में ट्रेन रुकते ही भीड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर, सांसद चिराग पासवान व अशोक बाबू जिंदाबाद के नारे की आवाज आने लगी। ट्रेन के चालक, उपचालक एवं गार्ड को पुष्पमाला व मिठाई भेंट की गई।मसुदन में कोरोना काल के समय ट्रेन का ठहराव हुआ था समाप्त
कोरोना काल के समय से उक्त ट्रेन का ठहराव समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद ठहराव की मांग हर स्तर से की जा रही थी। मांगों को पूरा न होता देख स्थानीय लोगों ने दो बार रेल चक्का जाम भी किया था। उक्त जाम में समर्थन देने लोजपा नेता रविशंकर सिंह अशोक भी पहुंचे थे।
उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्या से राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर को अवगत कराते हुए आवश्यक पहल करने की मांग की। सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव के साथ ही आइबीएच में तब्दील हो चुके मसुदन को बी-ग्रेड स्टेशन का दर्जा देने की स्थानीय लोगों की मांग से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया।
इस पर संज्ञान लेते हुए रेलमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई कर 27 अक्टूबर को ठहराव की स्वीकृति दे दी थी। इसके एक महीने बाद विधिवत 16 दिसंबर से अप और डाउन में ट्रेन का ठहराव दिया गया।
यह भी पढ़ेंBihar News : साधु यादव की बेटी बनी दुल्हन; BJP सांसद तो दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर, देखिए Photos
BPSC Teacher Joining: केके पाठक के आदेश को ठेंगा, 514 शिक्षकों ने गांव में नौकरी ज्वॉइन करने से किया इनकार; लगी इस्तीफे की झड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।