लखीसराय के बालू घाट में बिना नंबर की गाड़ी से घुसी जमुई पुलिस, एक-एक कर मजदूरों को गाड़ी में बैठाने लगी; तभी अचानक...
जमुई जिले से सटे लखीसराय के बट्टा बालू घाट पर शनिवार को एक बड़ी वारदात होने से बच गई। बिना नंबर के दो वाहन से जमुई जिले की पुलिस अचानक घाट के अंदर घुस गई और वहां कई चालकों और मजदूरों को अपने वाहन में बैठाने लगी लेकिन इतनी ही देर में नदी घाट के अंदर से काफी संख्या में मजदूरों ने पहुंचकर पुलिस वाहन को घेर लिया।
By Mritunjai MishraEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 25 Nov 2023 10:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखीसराय। जमुई जिले से सटे लखीसराय के बट्टा बालू घाट पर शनिवार को एक बड़ी वारदात होने से बच गई।
बिना नंबर के दो वाहन से जमुई जिले की पुलिस अचानक घाट के अंदर घुस गई और वहां कई चालकों और मजदूरों को अपने वाहन में बैठाने लगी, लेकिन इतनी ही देर में नदी घाट के अंदर से काफी संख्या में मजदूरों ने पहुंचकर पुलिस वाहन को घेर लिया और घाट से जाने नहीं दिया।इस दौरान वहां घंटों देर हंगामा हुआ और तनाव की स्थिति बनी रही। भीड़ के बीच कमजोर पड़ी पुलिस ने इसके बाद जमुई के खनिज विभाग को फोन किया। इसके बाद वहां से खनिज इंस्पेक्टर गौरंग कृष्ण पहुंचे।
मामला जमुई और लखीसराय जिले के बीच सीमा का रहने के कारण उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए लखीसराय के खनिज इंस्पेक्टर एवं चानन थाना को इसकी सूचना दी। इसके बाद खनिज इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं चानन थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप भी पहुंचे।
बट्टा बालू घाट पर रिपोर्ट लिखते जमुई के खनिज इंस्पेक्टर गौरंग कृष्ण
लखीसराय जिले में घाट के अंदर जमुई पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर घंटों तक आपस में मंथन हुआ। इस दौरान मजदूरों की संख्या भी बढ़ती चली गई। वहां तनाव का माहौल बनता जा रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।