'हमारे यहां कोई आए और झूठ बोलकर चला जाए यह बर्दाश्त नहीं', लखीसराय में बोले ललन सिंह, BJP का कोई नामलेवा नहीं
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज यानी मंगलवार को लखीसराय के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अमित शाह और केंद्र सरकार पर हमला बोला। ललन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू कर के युवाओं को बेकार और बेरोजगार बना दिया। युवाओं के पुराने नियुक्ति पत्र फाड़कर सेना में चार साल की नौकरी दी है।
By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Tue, 04 Jul 2023 04:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखीसराय: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। ललन सिंह ने कहा, ''मुझे लगा था कि गृह मंत्री लखीसराय आए हैं तो यहां की बेरोजगारी पर बात करेंगे, लेकिन वह राज्य की योजनाएं केंद्र की उपलब्धियों में गिना कर चले गए।''
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज यानी मंगलवार को लखीसराय के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अमित शाह और केंद्र सरकार पर हमला बोला। ललन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू कर के युवाओं को बेकार और बेरोजगार बना दिया। युवाओं के पुराने नियुक्ति पत्र फाड़कर सेना में चार साल की नौकरी दी है।
ललन सिंह ने शाह पर हमला बोलते हुए कहा, ''मुझे लगा कि लखीसराय आकर केंद्रीय गृहमंत्री बेरोजगारी पर चर्चा करेंगे, विदेश से काला धन लाकर लोगों के खाते में 15-15 लाख नहीं तो 15-15 हजार रुपये देंगे। महंगाई को नियंत्रित करने की बात करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। इन सब पर चर्चा करने के बजाय उन्होंने राज्य की योजनाओं को अपनी उपलब्धियों में गिना दिया।''
ललन सिंह ने कहा कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज को अपनी उपलब्धि बता दिया, जबकि दोनों कॉलेज राज्य की योजना से बनाए जा रहे हैं।
ED और CBI की मदद से फूट डालना चाहती है
जदयू नेता ने कहा कि शाह को कुछ करना ही था तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर बोलते, उस पर भी कुछ नहीं बोला। जदयू अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विपक्षी एकजुटता से डरी हुई है, इसलिए वह अब ईडी और सीबीआई की मदद से विपक्षी एकता को खंडित करना चाह रही है, लेकिन हम लोग मजबूत हैं। हमलोग डरने वाले नहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।