Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lakhisarai News: किऊल जंक्शन ने रेलवे की कर दी बल्ले-बल्ले, 1 साल में तोड़ दिया रिकॉर्ड; लखीसराय को छोड़ा पीछे

Lakhisarai News रेलवे को अधिक राजस्व देने के मामले में किऊल जंक्शन ने पुराना सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किऊल जंक्शन ने लखीसराय को पीछे छोड़ दिया है। किऊल जंक्शन राजस्व देने के मामले में पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 7वें स्थान पर पहुंच गया है। लखीसराय 15वें स्थान पर है जो कि किऊल से काफी पीछे हो गया है।

By Mukesh Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 29 Aug 2024 07:43 PM (IST)
Hero Image
किऊल जंक्शन ने रेलवे को कर दिया मालामाल (जागरण)

 संवाद सहयोगी, लखीसराय। Lakhisarai News: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत अधिक राजस्व देने वाले स्टेशनों में किऊल, लखीसराय सहित जिले के कई रेलवे स्टेशन शामिल हैं। यहां सबसे अधिक यात्री रेल टिकट लेकर सफर करते हैं। दानापुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक राजस्व देने वाले 100 रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की है।

इसमें केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल किऊल स्टेशन सातवें स्थान पर है जबकि लखीसराय स्टेशन 15 वें स्थान पर है। इसके अलावा बड़हिया 30 वें, मननपुर 44 वें, वंशीपुर 96 वें, डुमरी हाल्ट 83 वें एवं मनकट्टा स्टेशन 81 वें स्थान पर है। किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य चल रहा है।

लखीसराय स्टेशन पर वर्तमान में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशन पर एक भी शौचालय नहीं है। पीने के पानी के लिए सभी प्लेटफार्म पर नल लगा हुआ है लेकिन टोंटी से कब पानी निकलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। 

अधिक राजस्व देने वाले जिले के स्टेशन व आंकड़े

  • किऊल स्टेशन कुल प्राप्त राजस्व - 47 करोड़ 99 लाख 45 हजार 625 रुपये 
  • लखीसराय स्टेशन कुल प्राप्त राजस्व - 11 करोड़ 19 लाख छह हजार 910 रुपये  
  • बड़हिया स्टेशन कुल प्राप्त राजस्व : दो करोड़ 24 लाख 71 हजार 91 रुपये
  • मननपुर स्टेशन कुल प्राप्त राजस्व - 86 लाख 11 हजार 919 रुपये
  • वंशीपुर स्टेशन कुल प्राप्त राजस्व - छह लाख 65 हजार 210 रुपये 
  • डुमरी हाल्ट कुल प्राप्त राजस्व - आठ लाख 86 हजार 334 रुपये 
  • मनकट्ठा स्टेशन कुल प्राप्त राजस्व - 10 लाख 38 हजार 345 रुपये

ये भी पढ़ें

Jehanabad News: जहानाबाद स्टेशन ने रेलवे को कर दिया खुश, 1 साल में कर दिया बड़ा कमाल

Mokama Howrah Express: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, ढाई घंटा कम लगेगा समय; पढ़ें नया टाइम-टेबल

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर