Lakhisarai: जिला मुख्यालय में मात्र 2 केंद्रों पर होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा, 1100 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Lakhisarai केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। सीबीएसई द्वारा इस बार जिला मुख्यालय में मात्र दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते कई केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 19 Feb 2023 04:46 PM (IST)
लखीसराय, संवाद सहयोगी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। सीबीएसई द्वारा इस बार जिला मुख्यालय में मात्र दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण शहर में कई केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई द्वारा मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय लखीसराय एवं डीएवी स्कूल लखीसराय को परीक्षा केंद्र बनाया है। बालिका विद्यापीठ लखीसराय और नाथ पब्लिक स्कूल को इस बार परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है।
प्रत्येक दिन परीक्षा एक पाली में होगी, जिसका समय सुबह 10:30 बजे 1:30 बजे तक होगा। 12वीं कक्षा के मूल विषयों की परीक्षा 24 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।
कहाँ किस विद्यालय को बनाया गया परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र -डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय टैग विद्यालयबालिका विद्यापीठ विद्यालय लखीसराय। स्काई विजन पब्लिक स्कूल लखीसराय।केंद्रीय विद्यालय लखीसराय।नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय।गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन विद्यालय।नवोदय विद्यालय बड़हिया ।परीक्षा केंद्र - केंद्रीय विद्यालय लखीसराय टैग विद्यालयडीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय ।
10वीं कक्षा का परीक्षा प्रोग्राम
27 फरवरी - अंग्रेजी4 मार्च - विज्ञान 6 मार्च - गृहविज्ञान11 मार्च - संस्कृत13 मार्च - आईटी/कंप्यूटर15 मार्च -सामाजिक विज्ञान17 मार्च - हिंदी21 मार्च - गणित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।