Bihar Sakshamta Pariksha: सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों को 20 नवंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने दिए आदेश
लखीसराय जिले में 2400 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं जिन्हें जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग लखीसराय संग्रहालय में आगामी 20 नवंबर को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। परीक्षा पास कर चुके सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। नियुक्ति पत्र देने के बाद शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी इसके लिए शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षक जो सक्षमता पास कर चुके हैं वे अब विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। अब विभाग नए सिरे से उन्हें नियुक्ति पत्र देगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी के आदेश
लखीसराय जिले में 2,400 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं, जो इस दायरे में आएंगे। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद उनके तबादले की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किया जा रहा है।
20 नवंबर को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
20 नवंबर को मुख्यालय में समारोह आयोजित कर शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। जानकारी हो कि करीब छह माह पहले ही प्रथम सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। अब द्वितीय सक्षमता परीक्षा का परिणाम भी आ गया है।शिक्षकों के बीच तबादले को लेकर अब भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सहमति मिलने के बाद सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। करीब 200 शिक्षकों को मुख्यालय में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बाकी शिक्षकों को जिले के सभी प्रखंडों के बीआरसी में विशेष शिविर लगाकर नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।
लखीसराय संग्रहालय में कैंप लगाकर वितरित किए जाएंगे नियुक्ति पत्र
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग लखीसराय संग्रहालय में 20 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर 200 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करेगा। इसके अलावा हलसी, रामगढ़ चौक, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, पिपरिया और चानन प्रखंड के बीआरसी में भी कैंप लगाकर 2,200 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे
- सक्षमता परीक्षा पास कर चुके सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
- नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे।
ये भी पढ़ेंबिहार में कागजों पर चल रहा थाना, 2 इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिस कर्मियों को ढूंढ रही जनता; सामने आया अजीबोगरीब मामला
PM Awas Yojana शहरी की राशि हुई दोगुना, एक साल में एक लाख आवास बनाने का भी लक्ष्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।