Bihar News: लखीसराय में सनकी आशिक ने छठ से लौट रहे परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अब तक दो की मौत
Lakhisarai Crime News लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छह लोगों को गोली लगी है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। डीएम अमरेंद्र कुमार एसपी पंकज कुमार एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। पूछताछ जारी है।
By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 09:15 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, लखीसराय। Bihar News Lakhisarai Firing News: लखीसराय शहर के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में छठ घाट से घर आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ही एक सनकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। छह लोगों को गोली लगी है जिनमें दो भाइयों की मौत हो गई। वहीं बहन दुर्गा झा पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एक ही परिवार को बनाया गया निशाना
इस वारदात में एक ही परिवार को निशाना बनाया गया है। शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई। इसके अलावा शशिभूषण झा की पुत्री दुर्गा झा की हालत पीएमसीएच में गंभीर बनी हुई है। जबकि खुद शशिभूषण झा की बहु लवली देवी, पत्नी राजनंदन झा एवं कुंदन झा की पत्नी प्रीति झा गोली लगने से जख्मी हैं।
एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने कर दी फायरिंग
एसपी पंकज कुमार ने बताया की शशिभूषण झा के घर के सामने आशीष चौधरी का घर है। आशीष चौधरी शशिभूषण झा की बेटी दुर्गा से कई वर्षों से प्यार करता था।वह उससे शादी करना चाहता था। लड़की वाले इसका विरोध करते थे। आशीष चौधरी जबरन शादी करना चाहता था जिसका विरोध लड़की एवं उसके घर वालों ने किया था।इस कारण दोनों पक्ष में मारपीट हो गई थी। सोमवार को सनकी आशिक ने अपने घर की गली में उस समय घटना को अंजाम दिया जब शशिभूषण झा परिवार सहित छठ घाट से घर आ रहे थे। परिवार के कुल छह लोगों को गोली मारी गई जिसमे तीन की मौत हो गई है।
पुलिस ने घर पर आकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। सनकी ने किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया है इसका अभी पता नहीं चल सका है।पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है। जहां फायरिंग हुई वहां केवल खून ही खून दिखाई दे रहे हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने घर में छिप गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।