Lakhisarai News: चुनाव से पहले लखीसराय में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 7 तस्कर व 11 शराबी गिरफ्तार
Lakhisarai News बिहार के लखीसराय में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। सात तस्कर व 11 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस शराब तस्करों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा शराब के बोतलों की गिनती भी की जा रही है। वहीं इसके अलावा शराब पीने के मामले में एक शराबी सहित 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। Lakhisarai News: उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को किऊल से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के सात सात तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उत्पाद विभाग की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर दुबारा शराब पीने के मामले में एक शराबी सहित 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्पाद विभाग के सूत्रों के अनुसार किऊल से विभिन्न ब्रांड की काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करों के संबंध में पूरी जानकारी लेने एवं बरामद अंग्रेजी शराब के बोतलों की गिनती करने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। अभी उत्पाद विभाग की सभी टीम छापामारी में व्यस्त है। रात में लौटने के बाद ही इस संबंध में जानकारी मिल पाएगी।
इसके अलावा स्थानीय थाना के झरझरिया पुल के समीप से दुबारा शराब पीने के मामले में शराब के नशे में धुत संसार पोखर के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा शराब के नशे में धुत बड़हिया थानान्तर्गत बड़हिया बाइपास रोड के संजीव कुमार, विक्रम कुमार, शेखपुरा जिलान्तर्गत कोरमा थाना के शहरा के रोहित कुमार, कजरा थाना के पोखरामा सूर्य मंदिर के समीप से सूर्यगढ़ा थानान्तर्गत अलीनगर के बमबम कुमार, राहुल कुमार, हलसी थानान्तर्गत घोंगसा के समीप से कृष्ण मुरारी सिंह एवं सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
बड़हिया थाना के फादिल मोड़ के समीप से शेखपुरा जिलान्तर्गत शेखोपुरसराय थाना के सादिकपुर के सिद्धांत कुमार, बाहापुल के समीप से कुंदन कुमार एवं लखीसराय थाना के गंगटा से अमहरा थाना के काल भैरव के यदु मांझी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
Pappu Yadav: ' बोरिया-बिस्तर बांधकर तैयार रहो ...', पप्पू यादव ने अधिकारियों को धमकाया; दे डाली चेतावनी
Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।