Lakhisarai News: मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के कारण दुलारचंद्र की हुई थी हत्या, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासा
Lakhisarai Crime News बिहार के किऊल थाना अंतर्गत सिंहचक के प्रकाश यादव के पुत्र दुलारचंद्र (12 वर्ष) की हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त चाचा-भतीजा को गिरफ्तार करते हुए मामले का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी बड़ी जानकारी दी है।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। Lakhisarai News: किऊल थाना अंतर्गत सिंहचक के प्रकाश यादव के पुत्र दुलारचंद्र (12 वर्ष) की हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त चाचा-भतीजा को गिरफ्तार करते हुए मामले का पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी की रात किऊल थाना अंतर्गत ज्वालप्पा स्थान जाने वाली सड़क के समीप डोकरा पहाड़ पर पत्थर से कुचकर दुलारचंद्र की हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर गांव के ही महावीर यादव के पुत्र गंगा यादव एवं उसके नाबालिग भतीजे के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश करने को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था।
आरोपी का दुलारचंद्र की मां के साथ अवैध संबंध था
एसआइटी ने तकनीकी जांच के आधार पर घटना के 24 घंटे के भीतर गंगा यादव एवं उसके नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। गंगा यादव ने पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उसका दुलारचंद्र की मां के साथ अवैध संबंध था। बालक ने अपनी मां के साथ उसे आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जबकि गंगा यादव का नाबालिग भतीजा ने बताया कि मृतक बालक की मौसी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।डोकरा पहाड़ पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी
इसका विरोध मृतक की मां करती थी। इस कारण चाचा-भतीजा ने मिलकर दुलारचंद्र को डोकरा पहाड़ पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में भी यह पाया कि चाचा-भतीजा मिलकर ही दुलारचंद्र को अपने साथ ले गया है।वापस बारी-बारी से दोनों लौटा लेकिन दुलारचंद्र साथ नहीं था। घटनास्थल से हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर तथा चाचा-भतीजा द्वारा दुलारचंद्र को उसके घर से ले जाने का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है।
छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सहज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर, लखीसराय थानाध्यक्ष राजीव कुमार, किऊल थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, बन्नूबगीचा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ईश्वर नाथ यादव, परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक रमेश पासवान, डीआइयू सेल के पुलिस अवर निरीक्षक आयुष कुमार, पीयूष कुमार, गौरव कुमार, अनामिका कुमारी, सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंPrashant Kishor: बिहार से परिवारवाद जड़ से होगा खत्म... प्रशांत किशोर ने कर दिया है बड़ा खेला, इस आधार पर होगा काम
Bihar News: MBBS छात्रों को BPSC ने दिया बड़ा झटका, तीन बार हुए फेल तो... पढ़ लीजिए आयोग का नया फरमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।