Move to Jagran APP

Bihar News: किऊल जंक्शन पर ईएमयू ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार; दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

Lakhisarai News लखीसराय के किऊल जंक्शन पर डाउन लाइन पर आकर रुकी पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन में गुरुवार को देरशाम भीषण आग लग गई है। आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी। ट्रेन पर सवार यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हैं।

By anand k. singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 07 Jun 2024 12:00 AM (IST)
Hero Image
बिहार के किऊल जंक्शन पर ट्रेन में लगी भीषण आग (जागरण)
 जागरण संवाददाता, लखीसराय। Lakhisarai News: लखीसराय के किऊल जंक्शन पर डाउन लाइन पर आकर रुकी पटना-झाझा ईएमयू ट्रेन में गुरुवार को देरशाम भीषण आग लग गई है। आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी। ट्रेन पर सवार यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हैं। चक्के के पास से धुआं निकलने के बाद आग लगने की बात कही जा रही है।

डाउन लाइन किऊल-मोकामा रूट में ट्रेन परिचालन बाधित रहा

ट्रेन में अगलगी की घटना के बाद डाउन लाइन किऊल-मोकामा रूट में ट्रेन परिचालन बाधित रहा। हालांकि अप लाइन से ट्रेन चलती रही। किऊल स्टेशन प्रबंधक प्रदीप कुमार से मिली जानकारी के अनुसार किऊल स्टेशन पर शाम करीब पांच बजे पटना-जसीडीह ट्रेन किऊल स्टेशन के प्लेटफार्मनंबर पांच पर पहुंची। ट्रेन के रुकने के तुरंत बाद इंजन बोगी से धुंआ निकलने लगी। जबतक रेलवे के कर्मी कुछ समझ पाते बोगी से आग की लपटें निकलने लगी। इंजन बोगी के साथ ही उससे सटे एक अन्य बोगी धू-धू कर जलने लगा।

स्टेशन मास्टर ने सूचना जिला प्रशासन को दी

स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। स्टेशन पर आग बुझाने का पर्याप्त प्रबंध नहीं रहने के कारण आग की लपटें फैलने लगी। बाद में दमकल की कई गाड़ियां स्टेशन पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाई।

ट्रेन का इंजन बोगी जलकर राख हो गया जबकि एक अन्य बोगी आंशिक रूप से जल गई। रेलवे के कर्मियों ने आनन-फानन में ट्रेन की अन्य बोगी को काटकर अलग किया लेकिन बोगी को हटाने के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त इंजन नहीं रहने के कारण हजारों की संख्या में रेलयात्री एवं स्थानीय लोगों ने बोगी को धकेल कर अलग किया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

अन्य प्लेटफॉर्म भी कराया गया खाली

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर हादसा होने के कारण अन्य प्लेटफार्म खाली रहा जिसके माध्यम से अन्य ट्रेनों का परिचालन कराया गया। घटना के बाद दानापुर रेलवे की तकनीकी टीम भी किऊल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई। मौके पर लखीसराय के एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, आपदा प्रभारी शशि कुमार भी कैंप करते रहे।

 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।