Move to Jagran APP

Lakhisarai: दूधिया रोशनी से जगमग दिखेगा रामपुर तालाब में बना सूर्य मंदिर, यहां छठ व्रतियों की पूरी होती है मनोकामना

Lakhisarai News जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एनएच 80 के किनारे तालाब के समीप नवनिर्मित सूर्य मंदिर छठ पूजा को लेकर आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है। सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों का अर्घ्य देने के लिए मानो रामपुर के अलावा आस-पास के भी कई गांवों के श्रद्धालु यहां आते हैं। दुधिया रोशनी से मंदिर जगमग दिखेगा।

By Mritunjai MishraEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 18 Nov 2023 04:53 PM (IST)
Hero Image
रामपुर तालाब के किनारे बना सूर्य मंदिर। फोटो- जागरण
संवाद सूत्र, लखीसराय। जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एनएच 80 के किनारे तालाब के समीप नवनिर्मित सूर्य मंदिर छठ पूजा को लेकर आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है।

सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों का अर्घ्य देने के लिए मानो रामपुर के अलावा आस-पास के भी कई गांवों के श्रद्धालु यहां आते हैं। दुधिया रोशनी से मंदिर जगमग दिखेगा।

2003 में कराया गया था मंंदिर का निर्माण

श्री गोविंद नवयुवक छठ पूजा समिति मानो रामपुर के सौजन्य से इस तालाब के किनारे 1996 में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गई थी और 2003 में सूर्य भगवान के मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। मंदिर के चारों ओर संगमरमर पत्थर लगाया गया है।

मंदिर के मुख्य पुजारी पीठाधीश्वर आचार्य महीपाल पांडेय ने बताया कि फिलहाल नवनिर्मित मंदिर में प्रत्येक वर्ष प्रतिमा स्थापित कर छठ व्रतियों के लिए पूजा की जाती है और पूजा संपन्न होने के बाद उत्साह से प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि अगले वर्ष राजस्थान से 30 लाख रुपये के संगमरमर पत्थर की भगवान भास्कर की प्रतिमा मंगाकर 22 जनवरी 2024 को गर्भ गृह में रखा जाएगा। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी।

ICC World Cup 2023: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से जुड़े तमाम अपडेट्स यहां पढ़ें

पूरी होती है व्रतियों की मुराद

नवनिर्मित सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु पूजा करने के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। पूजा करने के बाद उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। मुख्य पुजारी महीपाल पांडेय ने बताया कि श्रद्धालु भगवान भास्कर से अपनी मन्नतें मांगते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ति होती है।

उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रत्येक दिन सुबह और शाम में पूजा होती है। खासकर प्रत्येक रविवार को संध्या में महाआरती पूजा होती है, जिसका सारा खर्च दोनों गांव के भक्तों द्वारा किया जाता है।

इस तालाब के समीप सूर्य मंदिर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर काफी भीड़ रहती है। यहां पुलिस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। जिला प्रशासन द्वारा तालाब में नाव की व्यवस्था उपलब्ध रहती है।

यह भी पढ़ें - Munger News: मुंगेर में भी माता सीता ने किया था छठ, आज भी पवित्र चरण चिह्न यहां मौजूद

यह भी पढ़ें - Aurangabad: देव छठ मेले को मिला राजकीय दर्जा, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ; हर साल दो मेलों के लिए मिलेंगे 50 लाख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।