Lalan Singh: 'मैं बयानबाजी करने नहीं आया', चुनाव से ठीक पहले ललन सिंह ने बदले तेवर
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखीसराय पहुंचे हुए हैं। अपने इस दौरे पर ललन सिंह ने संसदीय क्षेत्र की जनता से संवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि लखीसराय की जनता ही मेरी ताकत हैं। आपकी ताकत के बल पर ही मैं बड़ा से बड़ा काम करता हूं और आपके हक के लिए लड़ता हूं।
जागरण संवाददाता, लखीसराय। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखीसराय पहुंचे हुए हैं। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि लखीसराय की जनता ही मेरी ताकत हैं। आपकी ताकत के बल पर ही मैं बड़ा से बड़ा काम करता हूं और आपके हक के लिए लड़ता हूं। लोकतंत्र में आप मालिक हैं और मैं सेवक हूं।
ललन सिंह ने कहा कि मैं आपसे जो वादा करता हूं उसे पूरा करके ही आपके पास आता हूं। बिना वादा पूरा किए क्षेत्र में बयानबाजी करने नहीं आता हूं। यह काम दूसरे दल के लोग करते हैं। मेरा काम विकास करना और इसके प्रति हमेशा चिंतनशील रहना है।
सूर्यगढ़ा और चानन के लोगों की पीड़ा को मैंने नजदीक से महसूस किया। यही कारण है कि इसे दूर करने का भरसक प्रयास किया है। आगे जो भी अन्य समस्याएं हैं उसे भी प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ये बातें गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम में कही।
इन जगहों पर किया जनसंवाद कार्यक्रम
वे सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिछवे, सहूर, धनौरी, अमरपुर एवं जगदीशपुर में जनसंवाद कर रहे थे।
बिछवे से जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद ने वहां दो सड़काें के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी ग्रामीणों को दी।
यहां महेशलेटा की मुखिया पिंकी देवी की अगुवाई में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। किऊल नदी पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की।
इस पर सांसद ने बताया कि पुल निर्माण पर काम चल रहा है। यह प्रक्रिया में है।