Move to Jagran APP

Lalan Singh: 'मैं बयानबाजी करने नहीं आया', चुनाव से ठीक पहले ललन सिंह ने बदले तेवर

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखीसराय पहुंचे हुए हैं। अपने इस दौरे पर ललन सिंह ने संसदीय क्षेत्र की जनता से संवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि लखीसराय की जनता ही मेरी ताकत हैं। आपकी ताकत के बल पर ही मैं बड़ा से बड़ा काम करता हूं और आपके हक के लिए लड़ता हूं।

By Mritunjai Mishra Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 19 Jan 2024 12:24 AM (IST)
Hero Image
चुनाव से ठीक पहले ललन सिंह ने बदले तेवर। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, लखीसराय। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखीसराय पहुंचे हुए हैं। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि लखीसराय की जनता ही मेरी ताकत हैं। आपकी ताकत के बल पर ही मैं बड़ा से बड़ा काम करता हूं और आपके हक के लिए लड़ता हूं। लोकतंत्र में आप मालिक हैं और मैं सेवक हूं।

ललन सिंह ने कहा कि मैं आपसे जो वादा करता हूं उसे पूरा करके ही आपके पास आता हूं। बिना वादा पूरा किए क्षेत्र में बयानबाजी करने नहीं आता हूं। यह काम दूसरे दल के लोग करते हैं। मेरा काम विकास करना और इसके प्रति हमेशा चिंतनशील रहना है।

सूर्यगढ़ा और चानन के लोगों की पीड़ा को मैंने नजदीक से महसूस किया। यही कारण है कि इसे दूर करने का भरसक प्रयास किया है। आगे जो भी अन्य समस्याएं हैं उसे भी प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ये बातें गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम में कही।

इन जगहों पर किया जनसंवाद कार्यक्रम

वे सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिछवे, सहूर, धनौरी, अमरपुर एवं जगदीशपुर में जनसंवाद कर रहे थे।  बिछवे से जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद ने वहां दो सड़काें के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी ग्रामीणों को दी।

किऊल नदी पर पुल निर्माण की मांग

यहां महेशलेटा की मुखिया पिंकी देवी की अगुवाई में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। किऊल नदी पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की। इस पर सांसद ने बताया कि पुल निर्माण पर काम चल रहा है। यह प्रक्रिया में है।

सहूर में 6 बेड का अस्पताल बनाने की मांग 

सहूर में ग्रामीणों ने छह बेड का अस्पताल बनाने की मांग रखी। नहर पक्कीकरण की मांग भी लोगों ने की।  इस सांसद ने कहा कि इसका डीपीआर बन गया है। जल्द किसानों के लिए पक्की नहर का निर्माण कराया जाएगा। धनौरी में लोगों ने बिजली तार बदलने, तालाब का जीर्णोद्धार कराने की मांग की।

शोभनी में सांसद का भव्य स्वागत

शोभनी में सांसद का भव्य स्वागत हुआ।  यहां उन्होंने कहा कि एनएच से सड़क जुड़ने का वादा करके वे गए थे, इसके बाद भी वापस आए हैं। ग्रामीणों ने उनके समर्थन में नारा लगाते हुए कहा कि आपने सड़क की समस्या दूर करके गांव के कोढ़ को मिटा दिया।

अमरपुर में ग्रामीणों ने मुसहरी टोला से ज्वालप्पा स्थान जाने वाली सड़क और संपर्क पथ का निर्माण कराए जाने की मांग की। छठ घाट का निर्माण कराने की भी मांग ग्रामीणों ने की।

जो भी समस्याएं हैं, आवेदन दें

जगदीशपुर में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि दैताबांध होकर जाने में जिंदगी संकट में रहती थी। आपने धनौरी के रास्ते एनएच को जोड़ने वाली सड़क देकर बड़ी कृपा की है।

ग्रामीण इसे कभी भूल नहीं सकते हैं। आने वाले समय में इसका कर्ज ग्रामीण चुकाने को तैयार हैं। इस मौके पर सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अन्य जो भी समस्याएं हैं, आवेदन दें उसे भी दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav ने बिहार को दिखाया Dubai का सपना, बोले- हम आपको पूरी गारंटी देते हैं...

'Lalu Yadav की कृपा ने उन्हें नेता बनाया...', RJD ने BJP के इस दिग्गज को सुनाई खरी-खोटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।