Bihar Crime: शराब माफियाओं का बढ़ा मनोबल! मिनी गन फैक्ट्री की तलाश में गई पुलिस पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां
बिहार में शराब माफियाओं का मनोबल हर दिन बढ़ता ही जा रही है। खबर है कि पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दरअसल पुलिस मिनी गन फैक्ट्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची थी। जहां शराब तस्करों ने उनपर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने खावा चंद्र टोला निवासी रामबाबू महतो के पुत्र फुटूश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
By Mukesh KumarEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 23 Aug 2023 09:25 AM (IST)
संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के मेदनी चौकी थाने की पुलिस और शराब तस्करों के बीच सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई। हालांकि इसमें दोनों तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने शराब और निर्माण उपकरण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार मेदनी चौकी थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बसगढ़ा बिंद टोली के सामने किऊल नदी के पास बेगूसराय जिले के दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इस सूचना पर सोमवार की रात मेदनी चौकी पुलिस छापेमारी करने दियारा पहुंची।
फैक्ट्री नहीं, चलाई जा रही थी शराब की भट्ठी
पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए खावा चंद्र टोला निवासी रामबाबू महतो के पुत्र फुटूश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शराब तस्कर के रूप में की गई। दियारा में जहां पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई मिनी गन फैक्ट्री नहीं बल्कि शराब बनाने की भट्ठी चल रही थी।फुटूश की निशानदेही पर पुलिस ने खावाचंद्र टोला में छापेमारी कर शराब निर्माण के लिए रखे कई एलपीजी गैस सिलेंडर एवं अन्य सामग्री बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि सूचना के बावजूद प्रशिक्षु दारोगा मु. आलम पांच सिपाही को लेकर दियारा चले गए थे।
फरार हुए कई अपराधी
फुटूश को दबोचने के बाद शराब तस्करों के सामने पुलिस को कमजोर पड़ते देख जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा, लखीसराय, माणिकपुर ओपी थाना की पुलिस के अलावा पुलिस केंद्र लखीसराय की वज्र टीम ने दोबारा दियारा में छापेमारी की लेकिन सभी अपराधी फरार हो गए।भट्ठी को किया गया ध्वस्त
पुलिस ने देसी शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त करके लौट आई। इस मामले में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने कहा कि मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के बसगढ़ा बिंद टोला के पास दियारा क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच-छह राउंड गोली चलाई।
उन्होंने आगे कहा कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस मामले में छह लोगों को नामजद एवं पांच-छह अज्ञात के विरुद्ध शराब निर्माण, भंडारण, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। फरार पांच अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।