Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

निक्षय पोषण योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान

संवाद सहयोगी लखीसराय केंद्र सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी (यक्ष्मा) मुक्त करने का निर्णय

By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 Jan 2022 07:47 PM (IST)
Hero Image
निक्षय पोषण योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान

संवाद सहयोगी, लखीसराय : केंद्र सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी (यक्ष्मा) मुक्त करने का निर्णय लिया है। सरकार इसके लिए प्रयासरत भी है। सरकार ने टीबी मरीजों के स्वस्थ होने के लिए दवा के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेने के लिए अप्रैल 2018 में निक्षय पोषण योजना शुरू की है। यह योजना टीबी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। टीबी मरीजों के स्वस्थ होने के लिए नियमित रूप से दवा का सेवन करने के साथ पौष्टिक आहार भी जरूरी है। गरीब तबके के टीबी मरीज आर्थिक अभाव के कारण पौष्टिक आहार नहीं ले पाने के कारण जल्द स्वस्थ नहीं हो पाते थे। अप्रैल 2018 में निक्षय पोषण योजना शुरू होने के बाद यह समस्या दूर हो गई। योजना के तहत मरीजों को इलाज चलने तक पांच सौ रुपये मासिक भुगतान किया जाता है। अप्रैल 18 से अब तक सरकारी अस्पतालों में इलाजरत जिले के 3,172 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए पांच सौ रुपये मासिक की दर से 56 लाख 18 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने में निक्षय पोषण योजना मददगार साबित होगी। इसके अलावा टीबी मरीजों को घर जाकर नियमित रूप से दवा खिलाने वाले डाट प्रोवाइडर (आशा कार्यकर्ता) को भी यक्ष्मा विभाग प्रोत्साहन राशि देता है। कैट-वन टीबी मरीज (प्रारंभिक टीबी मरीज) को इलाज चलने तक दवा खिलाने पर डाट प्रोवाइडर को एक हजार रुपये, कैट-टू (दोबारा टीबी रोग होने वाले मरीज) को दवा की पूरी खुराक खिलाने पर डाट प्रोवाइडर को एक हजार पांच सौ रुपये एवं कैट-फोर (दवा की पूरी खुराक खाने के बाद भी स्वस्थ नहीं होने वाले गंभीर टीबी मरीज) को दवा की पूरी खुराक खिलाने पर डाट प्रोवाइडर को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2016 में टीबी मरीजों को दवा खिलाने पर 286 डाट प्रोवाइडर को पांच लाख 87 हजार 900 रुपये, वर्ष 2017 में 143 डाट प्रोवाइडर को दो लाख 47 हजार रुपये एवं वर्ष 2018 में 80 डाट प्रोवाइडर को एक लाख 42 हजार रुपये, 2019 में 65 डाट प्रोवाइडर को एक लाख 42 हजार, वर्ष 2020 में 21 डाट प्रोवाइडर को एक लाख 37 हजार रुपये एवं 2021 में 25 डाट प्रोवाइडर को एक लाख 38 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

---

कोट

निक्षय पोषण योजना टीबी मरीजों को स्वस्थ होने में मददगार साबित हो रही है। उक्त योजना के तहत प्रत्येक माह पांच सौ रुपये मिलने से टीबी मरीज अब बीच में दवा बंद नहीं करते हैं। दवा की पूरी खुराक और पौष्टिक आहार ले रहे हैं। इससे टीबी मरीज ससमय स्वस्थ हो रहे हैं।

- डा. प्रकाश चंद्र वर्मा, संचारी रोग, यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी, लखीसराय

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें