Lakhisarai News: जीएम का नाम सुनते ही रेलवे स्टेशनों से हट गया अतिक्रमण, चकाचक हो गया लखीसराय-किऊल रेलवे स्टेशन
Lakhisarai News पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के नए महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने रेलवे अधिकारियों की पूरी टीम के साथ शनिवार को राजगीर-तिलैया रूट में रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। केजी लाइन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक को शाम तक किऊल स्टेशन तक आना था। इसके बाद वह पटना के लिए रवाना होते। लेकिन कतिपय कारणों से महाप्रबंधक तिलैया से ही लौट गए।
By Mukesh KumarEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 17 Dec 2023 02:03 PM (IST)
संवाद सहयोगी, लखीसराय। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के नए महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने रेलवे अधिकारियों की पूरी टीम के साथ शनिवार को राजगीर-तिलैया रूट में रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। केजी लाइन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक को शाम तक किऊल स्टेशन तक आना था।
इसके बाद वह पटना के लिए रवाना होते। लेकिन, कतिपय कारणों से महाप्रबंधक तिलैया से ही लौट गए। देर शाम शाम रेलवे के पदाधिकारी को महाप्रबंधक के किऊल नहीं आने की जब सूचना मिली तब जाकर रेलवे के पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली।
उधर महाप्रबंधक के आगमन की पूर्व सूचना मिलने के कारण रेलवे की पूरी टीम हाई अलर्ट पर थी। शनिवार की सुबह से ही लखीसराय और किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को रगड़-रगड़ कर चकाचक किया जाने लगा। हर जगह सफाई कर्मी और उसके साथ निगरानी करते रेलवे के पदाधिकारी मुस्तैद नजर आए। दिन के 10 बजते दोनों स्टेशनों को चकाचक कर दिया गया।
कहीं कोई खामी नजर नहीं आए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था। लखीसराय स्टेशन पर सुबह से ही रेलवे पदाधिकारी और कर्मी हर कमी को दूर करने में जुटे रहे। स्टेशन के टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर, पूछताछ कार्यालय के पास, दीवार, पंखा में महीनों से जमा धूल को झाड़ू से रगड़-रगड़ कर हटाया गया।
महीनों से बंद लखीसराय स्टेशन के पुराने एक नंबर प्लेटफार्म स्थित वीआइपी प्रतीक्षालय का भी ताला खोलकर खराब पंखा को ठीक किया गया। स्टेशन पर खराब और बंद नल से पानी निकलने लगा। स्टेशन के बाहरी परिसर में लंबे समय से काम बंद था।
शनिवार को जीएम के निरीक्षण को लेकर सुबह से ही जेसीबी चल रही थी। खास बात यह भी रही की जीएम के किऊल स्टेशन आगमन को लेकर किऊल रेल पुलिस और आरपीएफ का फरमान जारी हुआ।
किऊल और लखीसराय स्टेशन के बाहरी परिसर में सजने वाली दुकानें और ठेला सुबह से ही गायब हो गई। जानकारी हो कि रेल पुलिस की मौन सहमति से लखीसराय स्टेशन के बाहरी परिसर में अवैध रूप से बाजार सजती है।जीएम के आने की सूचना पर सब कुछ बदला रहा। स्टेशन आने वाले यात्री हर जगह सफाई और अतिक्रमण हटा देख ये चर्चा करते नजर आए जरूर कोई रेलवे का अधिकारी आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
Bihar News : साधु यादव की बेटी बनी दुल्हन; BJP सांसद तो दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर, देखिए Photos
BPSC Teacher Joining: केके पाठक के आदेश को ठेंगा, 514 शिक्षकों ने गांव में नौकरी ज्वॉइन करने से किया इनकार; लगी इस्तीफे की झड़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।