Bihar: टीकाकरण के एक घंटे बाद दो माह की बच्ची की मौत, दो मासूम बेहोश; ग्रामीणों ने दो ANM को बंधक बनाया
Child Died After Vaccination लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की नंदनामा पंचायत के शाहनगर गांव में शुक्रवार को टीकाकरण के एक घंटे बाद स्थानीय निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री रियांशी कुमारी (दो माह) की मौत हो गई जबकि दो बच्चे अचेत हो गए। दोनों बच्चों को इलाज के लिए पहले रामगढ़ चौक पीएचसी फिर वहां से लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है।
By Amit KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 22 Sep 2023 05:10 PM (IST)
संवाद सूत्र, रामगढ़ चौक (लखीसराय): लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की नंदनामा पंचायत के शाहनगर गांव में शुक्रवार को टीकाकरण के एक घंटे बाद स्थानीय निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री रियांशी कुमारी (दो माह) की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे अचेत हो गए।
दोनों बच्चों को इलाज के लिए पहले रामगढ़ चौक पीएचसी फिर वहां से लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद बच्चे को टीका देने वाली दो एएनएम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इससे गांव में कोहराम मच गया और स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में उबाल आ गया।
तीन बच्चों को दी वैक्सीन
सूचना पर रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले गए।जानकारी के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तहत रामगढ़ चौक पीएचसी की एएनएम सोनी कुमारी एवं श्वेता कुमारी बच्चों को टीका देने शाहनगर पहुंची थीं।इस दौरान डीपीटी, ओपीवी एवं पेंटावैलेंट टीका सुरेंद्र यादव की दो माह की पुत्री रियांशी कुमारी, कृष्ण यादव के छह माह के पुत्र नीतीश कुमार एवं मन्नू यादव के पांच माह का पुत्र आयन राज को दिया।
एक घंटे के अंदर तीनों बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। सभी अचेत होने लगे। इसके बाद रियांशी कुमारी की मौत हो गई, जबकि नीतीश कुमार एवं आयन राज अचेत हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने टीकाकरण कर रही दोनों एएनएम को बंधक बना लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।