PM Kisan Yojana: इन किसानों के लिए मुसीबत बनी सम्मान निधि योजना, वापस करने होंगे किस्त में मिले रुपये; जानें डिटेल्स
PM Kisan Samman Nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कई किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है। सरकार ने दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन पाने वाले अथवा इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं देने की घोषणा करते हुए इस दायरे में आने वाले किसानों से राशि वापस लेने का आदेश दिया है। यह किसान अब परेशान हैं।
जिले के इतने किसानों को मिल रहा लाभ
इसके बाद अबतक जिले के कुल 54,569 किसानों के आवेदन को स्वीकृत कर लाभ दिया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व सरकार ने दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन पाने वाले अथवा इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं देने की घोषणा करते हुए इस दायरे में आने वाले किसानों से राशि वापस लेने का आदेश दिया है।इतने किसानों को लौटानी होगी राशि
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana के लाभार्थी को मिलेगी हर महीने पेंशन, करना होगा बस ये छोटा-सा कामकुछ दिन पूर्व 10 हजार रुपये एवं उससे अधिक पेंशन पाने वाले अथवा आयकर के दायरे में आने वाले किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अबतक ली गई राशि वापस कराने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर विभाग ने 1,144 किसानों की सूची एवं संबंधित किसानों को वापस करने वाली राशि की सूची भेजी है। संबंधित किसानों को इसकी जानकारी देकर राशि वापस करने का आग्रह किया जा रहा है। अबतक छह किसानों ने राशि वापस की है। शेष किसानों से राशि वापस कराने की व्यवस्था की जा रही है। - राजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, लखीसराय।