लखीसराय के लोगों को रेलवे की बड़ी सौगात, चार स्टेशनों पर 5 ट्रेनों का होगा ठहराव; ललन सिंह ने की पहल
मुंगेर सांसद ललन सिंह के प्रयास से रेलवे ने चार स्टेशनों पर पांच ट्रेनों का ठहराव दिया। 20 जून को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेलमंत्री से मिलकर मुंगेर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास और अति महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंथन किया था। इसके बाद लखीसराय के चार रेलवे स्टेशनों पर पांच ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी गई है।
जागरण संवाददाता, लखीसराय। मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह पशु पालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने जिले के चार स्टेशनों पर पांच ट्रेनों का ठहराव दिया है।
गत 20 जून को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेल भवन में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर मुंगेर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास और अति महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंथन किया था।
इसके बाद लखीसराय जिले के चार रेलवे स्टेशनों पर पांच ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल्द ही ट्रेन ठहराव की तिथि घोषित की जाएगी।
रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (कोचिंग) राजेश कुमार ने दो जुलाई मंगलवार को इस संबंध आदेश जारी कर दिया है।
ललन सिंह की पहल से जिले के लोगों में हर्ष
NEET Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन तेज, मुख्य आरोपी रॉकी के ठिकाने पर मारा छापा