Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Special Train: अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी रांची-भागलपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइमिंग

Ranchi Bhagalpur Bi Weekly Train बिहार के अभयपुर स्टेशन पर रांची-भागलपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव दे दिया गया है। यह ट्रेन चार अगस्त से इस स्टेशन पर रुकेगी। इसे लेकर रेलवे के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दरअसल श्रावणी मेले को लेकर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

By Supriya Suman Edited By: Shashank Shekhar Updated: Fri, 02 Aug 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
रेलवे का फैसला, अभयपुर स्टेशन रुकेगी स्पेशल ट्रेन। फाइल फोटो

संवाद सूत्र, पीरी बाजार (लखीसराय)। Ranchi Bhagalpur Bi Weekly Train विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर चलाई जा रही 08645 रांची-भागलपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव अभयपुर स्टेशन पर अधिकारिक रूप से दे दी गई है। यह ट्रेन चार अगस्त से अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

उक्त जानकारी पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार ने दी है। इसको लेकर पूर्व में उनकी मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक रौशन कुमार से दूरभाष पर वार्ता हुई थी। इस दौरान रौशन कुमार उक्त ट्रेन का ठहराव अभयपुर स्टेशन पर देने का आश्वासन दिया था।

देवघर की भीड़ को लेकर चलाए जा रहे कई ट्रेन   

बता दें कि सावन महीने में देश के अलग-अलग हिस्से से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उक्त ट्रेन का परिचालन किया है। कोडरमा के रास्ते रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू है।

इसके पूर्व कोडरमा समेत हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, गया, नवादा से देवघर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस नई ट्रेन से खासकर कांवरियों को काफी राहत मिली है।

रांची-भागलपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल की टाइमिंग 

रांची-भागलपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रांची से 21:35 मिनट पर खुलकर मुरी 22:45, बरकाकाना 12:10, हजारीबाग टाउन 1:15, कोडरमा 2:30, गया 4:10, तिलैया 5:50, नवादा 6:10, शेखपुरा 6:40, किऊल 8:35, अभयपुर 9:01 जमालपुर 9:20, सुल्तानगंज 9:47 और भागलपुर 10:50 बजे पहुंचती है।

गया स्टेशन पर 20 मिनट का, जबकि अन्य स्टेशनों पर दो से पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। अभयपुर में दो मिनट का ठहराव दिया गया है। 

ये भी पढ़ें-

 Special Trains : कावरियों के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें

श्रावणी मेला: श्रद्धालुओं के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, सुल्‍तानगंज स्‍टेशन पर रुकेंगी सभी ट्रेनें

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें