Bihar Bijli Chori : बिजली चोरी की जांच से भड़के ग्रामीण; अफसरों को दौड़ा-दौड़कर पीटा, 50 अज्ञात पर FIR दर्ज
Bihar Bijli News बिहार के लखीसराय जिले में बिजली चोरी की सूचना पर जांच करने पहुंचे इंजीनियरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की घटना सामने आई है। गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर हमला बोला। जानकारी के अनुसार लहूलुहान पीड़ितों ने एक किलोमीटर तक भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है।
संसू, लखीसराय। बिजली चोरी के खिलाफ जांच करने के लिए बुधवार को जिले के पिपरिया प्रखंड के डीह पिपरिया गांव गए विभागीय अभियंताओं को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और लहूलुहान करके वहां से भगा दिया।
इसमें विद्युत अवर प्रमंडल बड़हिया के सहायक अभियंता ओम प्रकाश एवं कनीय अभियंता रौनक कुमार जख्मी हो गए। दोनों अभियंता अन्य कर्मचारियों के साथ डीह पिपरिया गांव बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे थे।
इस दौरान ही ग्रामीण रविंद्र यादव के यहां विद्युत चोरी की जांच करने लगे। इसी दौरान रविंद्र यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर विद्युत अभियंताओं पर हमला बोल दिया।
जान बचाकर 1 किलोमीटर तक भागे पीड़ित
जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित वहां से जान बचाकर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें सहायक अभियंता ओम प्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मचारी भी मारपीट में चोटिल हो गए।
जख्मी सहायक अभियंता एवं अन्य कर्मचारियों ने लगभग एक किलोमीटर दूर भागकर करारी पिपरिया गांव पहुंचकर अपनी जान बचाई। सहायक अभियंता ने इस घटना को लेकर रविंद्र यादव पुत्र नंदलाल यादव के अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पिपरिया थाने में केस दर्ज कराया है।
सहायक अभियंता का सिर फटा
कनीय अभियंता रौनक कुमार ने बताया कि पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरासी गांव में विद्युत चोरी की जांच करके डीह पिपरिया गांव के रविंद्र यादव के यहां जांच करने पहुंचे थे। इसी दौरान रविंद्र यादव एवं गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया।
इसमें सहायक अभियंता ओम प्रकाश का सिर फट गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। होश आने के बाद पुनः मारपीट कर दी। वे लोग भागकर करारी पिपरिया गांव पहुंचकर अपनी जान बचाई।कनीय अभियंता ने बताया कि रविंद्र यादव ने उनका सरकारी मोबाइल भी छीन लिया है। अपर थानाध्यक्ष मुहम्मद आलम ने बताया कि इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें
बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं... झारखंड के इन शहरों में चली ताबड़तोड़ छापामारी, लाखों रुपये वसूले गए
Bihar Bijli Bill Last Date: इस दिन से पहले जमा कर दें बिजली का बकाया बिल, वरना कटेगा कनेक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।