'चाची और भाभी ने मेरे पति को मारकर जला दिया', रोती-बिलखती बीवी ने बताया कैसे एक मेमने का विवाद बन गया जानलेवा
Bihar Crime News मधेपुरा जिले के थाना क्षेत्र सिंहेश्वर की कमरगामा पंचायत स्थित सिरसिया वार्ड तीन में धारदार हथियार से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। खेत में बकरी का बच्चा जाने से विवाद हुआ था। विवाद में मारपीट की घटना घटी जिसमें महिलाओं ने धारदार हथियार से वार कर युवक को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Dharmendra KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Nov 2023 06:17 PM (IST)
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। मधेपुरा जिले के थाना क्षेत्र सिंहेश्वर की कमरगामा पंचायत स्थित सिरसिया वार्ड तीन में धारदार हथियार से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई।
खेत में बकरी का बच्चा (मेमना) जाने से विवाद हुआ था। विवाद में मारपीट की घटना घटी, जिसमें महिलाओं ने धारदार हथियार से वार कर युवक को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।युवक की पत्नी का कहना है कि गुरुवार को छोटे ससुर उपेंद्र सुतिहार के खेत में बकरी का बच्चा चला गया था। इस पर डोमनी देवी व आशा देवी ने बकरी के बच्चे (मेमना) के ऊपर कचिया (धारदार हथियार) फेंक दिया। इससे बकरी का बच्चा जख्मी हो गया।
चाची-भाभी को समझाने गया था युवक
घटना की जानकारी जब प्रमोद सुतीहर को हुई तो वे वहां पहुंचकर समझाने लगे, लेकिन इसी बीच विवाद बढ़ गया। इस पर दोनों महिलाओं ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियार से वार कर दिया।धारदार हथियार से युवक की नस कटने के कारण उसकी मौत हो गई। दोनों महिला रिश्ते में उसकी चाची व भाभी लगती है।
पुलिस से मामला छिपाने के लिए जला डाला शव
आनन-फानन में शव को परिवार के सदस्यों ने जबरन देर रात जला दिया, ताकि घटना पुलिस तक नहीं पहुंचे, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक के भाई प्रेम सुतिहार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है। हत्याकांड में पांच नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उपेंद्र सुतिहार, अभय सुतिहार, अजय सुतिहार, नीलम देवी, आशा देवी सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जल्द ही सभी आरोपित को गिरफ्तार लिए जाएंगे।यह भी पढ़ें - Munger Crime News: भाभी से अवैध संबंध बनाना पड़ा महंगा, भाई ने सुला दिया मौत की नींद; जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें - Bihar News: रेलवे स्टेशन पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, सोशल मीडिया पर सिपाही से हुआ इश्क; शादी से किया इनकार तो जान देने पहुंच गई युवती फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।