Move to Jagran APP

Ration Card E-kyc: 1 जुलाई को बंद हो जाएगा राशन कार्ड! फटाफट करवा लें ये काम; अनाज भी नहीं मिलेगा

राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले लाभुकों को हर हाल में निर्धारित समय तक अपना ई-केवाईसी कराना होगा। ऐसा नहीं कराने की स्थिति में संबंधित लाभुक का नाम हटाते हुए उन्हें खाद्यान्न के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। इसकी अंतिम तिथि 30 जून है।

By Prashant Alok Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 12 Jun 2024 04:14 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 04:14 PM (IST)
1 जुलाई को बंद हो जाएगा राशन कार्ड! फटाफट करवा लें ये काम; अनाज भी नहीं मिलेगा

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। Bihar Ration Card E-KYC राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। जिन सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं होगा, वह राशन से वंचित रह जाएंगे। अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में बुधवार को सभी छह प्रखंडों के जविप्र विक्रेता व एमओ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की।

बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि आगामी 30 जून तक पॉस मशीन के माध्यम से राशन कार्ड का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम एसजेड हसन ने बैठक में सभी पीडीएस डीलरों से इस कार्य में युद्ध स्तर पर लग जाने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि लापरवाह जविप्र विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम की जविप्र को हिदायत

बैठक में एसडीएम ने जविप्र विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि शत प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर कार्यालय में रिपोर्ट समर्पित करना सुनिश्चित करें। वहीं, एसडीएम ने कहा कि अगर तय समय-सीमा के अंदर लाभुक का ई-केवाईसी नहीं हुआ तो आगामी जूलाई माह से राशनकार्ड स्वत: समाप्त हो जाएगा।

बैठक के दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि राशन कार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस में सीडेड आधार नंबर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने से पात्र-अपात्र लाभार्थियों की पहचान और आधार ऑथेटिंकेशन से खाद्य वितरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए ई-केवाईसी किया जा रहा है।

ई-केवाईसी के लिए लाभार्थियों का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जरूरी

उन्होंने कहा कि लाभार्थी निकटतम दुकान पर जाकर केवाईसी कराएं। ई-केवाईसी के लिए लाभार्थियों का बायोमैट्रिक ऑथेटिंकेशन किया जाएगा। ई-केवाईसी में राशन कार्ड से मोबाइल नंबर को जोड़े जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मोबाइल नंबर पर राशन का विवरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा।

बैठक के दौरान एसडीएम एसजेड हसन सभी उपस्थित पीडीएस डीलरों से समय से राशन वितरण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी प्रखंड के एमओ व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Complaint Number: बिजली की समस्या होने पर इन फोन नंबरों पर करें कॉल, 24 घंटे में होगा निदान

ये भी पढ़ें- '8 से 10 महीनों में गिर जाएगी मोदी सरकार', बिहार के MP का चौंकाने वाला दावा; कहा- मैं चुनाव जीतकर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.