इंतहा हो गई इंतजार की... दीपावली के बाद BNMU के शिक्षक-कर्मियों का छठ महापर्व भी फीका, छह माह से नहीं मिला वेतन
Madhepura News भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में शिक्षक और कर्मचारियों को छह महीनों से वेतन नहीं मिला है। दीपावली तो जैसे-तैसे कट गई अब लग रहा है कि छठ महापर्व भी फीका रह जाएगा। विवि ने जून 23 से ही वेतन का भुगतान नहीं किया है जबकि राज्य सरकार ने जून जुलाई अगस्त सितंबर व अक्टूबर पांच माह का वेतन भेज दिया है।
By Dharmendra KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 17 Nov 2023 01:04 PM (IST)
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में छह माह से शिक्षक व कर्मी वेतन की राह देख रहे हैं। उन्हें जून महीनें से वेतन नहीं मिला है, जबकि सरकार ने राशि भेज दी है। वहीं, सरकार का निर्देश है कि महापर्व छठ को देखते हुए सभी शिक्षक और कर्मचारी को वेतन निर्गत किया जाए।
बता दें कि विवि में सृजित पद के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत 334 शिक्षकों के अलावा 500 के करीब शिक्षक कार्यरत हैं। इसमें 170 के करीब अतिथि शिक्षक हैं। वहीं नियमित रूप से कार्यरत कर्मियों की संख्या चार सौ से अधिक है। सरकार ने अतिथि शिक्षक को आंतरिक मद से मानदेय भुगतान का निर्देश दिया है।
सरकार के निर्देश के बावजूद शिक्षक व कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो सका है। इस कारण विवि के शिक्षक व कर्मियों का छठ फीका रहेगा। विवि ने जून 23 से ही वेतन का भुगतान नहीं किया है, जबकि राज्य सरकार ने जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर पांच माह का वेतन भेज दिया है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
कर्मियों के आंदोलन से बेपटरी हुई बीएनएमयू
बीएन मंडल विवि में लगातार चार सप्ताह से ताला लटक रहा है। विवि में कार्यरत कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत है। इन कर्मियों के आंदोलन में नौ सौ शिक्षक व कर्मी पीस रहे हैं। सरकार ने 86 कर्मियों के वेतन मद में एक रुपया भी नहीं भेजी है। यहां तक कि उन्हें हटाने का निर्देश विवि को मिला है, लेकिन वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें विवि नियमित कर्मी के रूप में वेतन भुगतान करें।अब विडंबना यह है कि नियमित शिक्षक व कर्मचारी का वेतन विवि में पड़ा हुआ है। इस आंदोलन के कारण वे भी वेतन से अब तक वंचित है। कर्मी के आंदोलन और राज्य सरकार से मिली राशि को कम बता कर विवि भुगतान नहीं कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।