Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : स्टेट हाइवे 91 से तुलसिया से शेखपुरा सीमा तक जोड़ने वाली सड़क का

By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 05:45 PM (IST)
Hero Image
जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : स्टेट हाइवे 91 से तुलसिया से शेखपुरा सीमा तक जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इस सड़क के अंतिम छोर सीमा पर से तुलसिया व शेखपुरा की सड़क कमोबेश ठीक है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर अधिकांश कृषि भूमि रहने व तुलसिया व शेखपुरा पंचायत की सीमा रहने की वजह से किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस बदहाल सड़क को देखकर ग्रामीणों की शिकायतों पर स्थानीय विधायक निरंजन कुमार मेहता ने उक्त सड़क को जल्द दुरूस्त कराने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद सड़क मार्ग पर जेएसबी कराकर खानापूर्ति की गई है। जेएसबी कराकर छोड़ दिए जाने के कारण सड़क की स्थिति काफी बदतर बन गई है। वहीं एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी सड़क अधूरा पड़ा हुआ है। कार्य स्थल पर प्राक्कलन का किसी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगाया गया हैं। जिसे देखकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग करते हुए अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।