Bihar News: डॉक्टर का दिनदहाड़े बीच सड़क से किया अपहरण, UPI से ट्रांसफर कराए 1.70 लाख रुपये; चेन-कैश भी ले गए
Bihar News मधेपुरा सदर अस्पताल से सहरसा जा रहे डॉक्टर पवन कुमार का अपहरण कर बदमाशों ने यूपीआई से एक लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। यही नहीं बदमाशों ने डॉक्टर से 10 हजार नगद एक लाख रुपये की सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया। घटना के संबंध में डॉक्टर ने रविवार को सदर थाना में आवेदन दिया है।
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। मधेपुरा सदर अस्पताल से सहरसा जा रहे डॉक्टर पवन कुमार को शनिवार शाम बदमाशों ने अगवा कर लिया।
अगवा करने के बाद बदमाशों ने डॉक्टर के बैंक खाते से एक लाख 70 हजार 700 रुपये यूपीआई से ट्रांसफर करा लिए।इसके अलावा, नगद 10 हजार, एक लाख रुपये की सोने का चेन और मोबाइल लूट लिए। डॉक्टर से लाखों की लूट करने के बाद बदमाशों ने उन्होंने छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. पवन कुमार शनिवार को अस्पताल से ड्यूटी कर अपनी कार से सहरसा जा रहे थे।
इसी दौरान, दिन के करीब साढ़े तीन बजे मठाही ढाला से आगे बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया।
सूनसान इलाके में डॉक्टर को रोकने के बाद अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की। घटना के संबंध में डॉक्टर ने रविवार को सदर थाना में आवेदन दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कैसे दिया अगवा कर लूट को अंजाम
सदर थाना में दिए आवेदन में डॉक्टर ने बताया कि शनिवार को सदर अस्पताल से ओपीडी ड्यूटी कर कार से अपने घर सहरसा जा रहे थे। इसी दौरान, मठाही ढाला के आगे बाइक सवार दो बदमाश कार का पीछा करने लगे। बदमाशों ने पीछा कर बाइक को कार के आगे खड़ा कर दिया, जिससे कार रोकनी पड़ी।कार रोकने पर एक बदमाश ने कहा कि आप एक महिला को ठोकर मार के भागे हैं, आप कार का गेट खोलिए। जैसे ही मैंने कार का गेट खोला दूसरे बदमाश ने मेरी कार की चाबी ले ली।इसी बीच, वहां कई और बदमाश पहुंच गए। सभी ने मुझे कार के पिछले सीट पर बैठने को कहा। मेरे बैठने के साथ ही मेरे दोनों तरफ दो बदमाश बैठ गया। एक बदमाश आगे बैठा और एक कार चलाते हुए मुझे मठाही की ओर लेकर चला गया। मठाही बाजार से उत्तर की दिशा में लगभग सात किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान सड़क में कार रोक मुझे पिस्टल सटाकर बोला कि पांच लाख रुपये में तुम्हारे हत्या का सौदा हुआ है। तुम यूपीआई से पांच लाख रुपये दे दो, हम तुम्हें बख्श देंगे।इसके बाद बदमाशों ने मुझसे यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए ऐप का पासवर्ड मंगा और मेरा खाता चेक कर एचडीएफसी के खाता से एक लाख और मेरे पत्नी के खाता से 70 हजार सात सौ अपने खाता पर ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद मेरे पॉकेट से नगद 10 हजार और मेरे गले से दो तोले का सोने का चेन ले लिया। उसके बाद बदमाशों ने और रुपया घर से मंगवाने को कहा।हत्या करने की धमकी देकर छोड़ा
डॉक्टर ने बताया कि काफी विनती करने के बाद देर शाम मुझे बदमाशों ने यह कह कर छोड़ दिया कि बाकी का रुपया दे देना। रिहा करते हुए बदमाशों ने धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को नहीं बतलाना, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। वहां से कार लेकर थोड़ी दूर आया, तो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुखासन का बोर्ड नजर आया। वहीं रुककर परिवार के लोगों को दूसरे के फोन से बुलाया।परिवार के लोगों के आने के बाद रात में डरे-सहमे घर सहरसा चले गया और पुलिस को सूचना नहीं दे सका। आज परिवार के साथ सदर अस्पताल पहुंच चिकित्सकों से परामर्श लेकर सदर थाना में आवेदन दिया।थानाध्यक्ष ने क्या कहा
यह भी पढ़ें: Bihar News: मरा हुआ समझकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा रहे थे, तभी उठ खड़ा हुआ शख्स; लोटपोट हो गए लोगनवादा अग्निकांड के पीछे किसका हाथ? जीतन राम मांझी ने किया इशारा, CBI जांच की रखी डिमांडचिकित्सक के साथ हुई लूट की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। -विमलेंदु कुमार, सदर थानाध्यक्ष, मधेपुरा