Bihar News : दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग का अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा- समस्या हो तो यहां मिलेगा समाधान
बिहार में दुर्गा पूजा की धूम है। इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए बिजली विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। विभाग की ओर से बिजली से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
By Dharmendra KumarEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sun, 22 Oct 2023 05:47 PM (IST)
संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। बिहार में मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में है।
विभाग किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है। वहीं, जरूरी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।मेला समिति के सदस्यों से विशेष आग्रह किया गया है कि पंडाल में बिजली कनेक्शन को लेकर सतर्क रहें।
व्यवस्था बनाने का अनुरोध
विद्युत विभाग के कनीय अभियंता हरिश्चंद्र मुखिया ने बताया है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा समिति के अध्यक्ष से व्यवस्था को लेकर अनुरोध किया गया है।उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कहा गया है कि पूजा पंडाल में सजावट के लिए बांस अथवा अन्य सामानों की दूरी 11 केवी लाइन से सुरक्षित दूरी पर हो।
कॉल सेंटर पर करें संपर्क
पूजा पंडाल में वैध विद्युत कनेक्शन के पश्चात ही विद्युत का उपभोग करें। किसी भी आपात स्थिति में अविलंब संबंधित कनीय विद्युत अभियंता व फ्यूज कॉल सेंटर से संपर्क स्थापित करें।
बिजली से संबंधित समस्या का निदान त्वरित तौर पर किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने विद्युत आपूर्ति मंडल उदाकिशुनगंज के फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर 9262892553 पर कॉल कर सकते हैं।यह भी पढ़ें : बिहार में नेताओं की Durga Puja: महाअष्टमी पर CM नीतीश और लालू समेत कई नेताओं ने लगाई मां के दरबार में हाजिरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।