July Shadi Muhurat 2024: जुलाई महीने में 7 दिन ही शादी के शुभ मुहूर्त, पढ़ लीजिए किस-किस दिन कर सकेंगे विवाह
Bihar Newsमई एवं जून महीने में जहां शादी-विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। वहीं जुलाई महीने में महज सात दिन ही शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है। जबकि इस वर्ष शेष बचे आठ माह में जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के कुल 24 दिन ही शुभ मुहूर्त शेष रह गए हैं। यानी जुलाई में शादी करने के लिए कम दिन हैं।
संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा)। मई एवं जून महीने में जहां शादी-विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। वहीं जुलाई महीने में महज सात दिन ही शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है। जबकि इस वर्ष शेष बचे आठ माह में जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के कुल 24 दिन ही शुभ मुहूर्त शेष रह गए हैं।
फिलहाल दो महीने मई एवं जून माह तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं रहने के कारण आम लोग फिलहाल वर-वधू को पसंद करने के अलावे शादी की बात फाइनल करने में लगे हैं। इस बाबत गणेशपुर निवासी आचार्य पंडित दिनकर झा ने बताया कि मई व जून माह में शुक्र अस्त होने के कारण शादी-विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।
जुलाई में केवल शादी के 7 मुहूर्त
शुक्र उदित होने के बाद जुलाई माह में शादी-विवाह के मात्र 07 दिन सहित जुलाई से दिसंबर माह तक शादी-विवाह के 24 दिन ही शुभ मुहूर्त है। जुलाई माह के बाद लोगों को शादी विवाह के लिए नवंबर महीने का इंतजार करना होगा। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में 09,10,11,12, 13,14 और 15 तारीख को शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है।यहां पढ़ें अगस्त से दिसंबर तक की लिस्ट
फिर अगस्त से अक्टूबर तक शादी-विवाह के अनुकूल कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। नवंबर माह में 12,13, 16,17,18 ,22, 23,25, 26, 28 और 29 तारीख को शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। दिसंबर माह में शादी-विवाह के मात्र 06 दिन ही शुभ मुहूर्त है। जिसमें 04,05,09,10,14 और 15 तारीख को शादी-विवाह के शुभ दिन है। उन्होंने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा। ऐसे में 10 मई को शादी-विवाह की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: लालू ने पीएम मोदी को पढ़ाया हिंदी का पाठ, कहा- सात चरण जाते-जाते प्रधानमंत्री की लिस्ट में...Bihar Politics: 'शांभवी को तभी वोट मांगना चाहिए जब...', अब समस्तीपुर में कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सियासत तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।