Move to Jagran APP

Bihar crime: मधेपुरा में युवक की बेरहमी से हत्या, नदी से बरामद हुआ शव; सिर गायब, 12 सितंबर को हुआ था अपहरण

मधेपुरा में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को डायनेज नदी में फेंक दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। घटनास्थल से युवक का सिर्फ धड़ ही बरामद हुआ है सिर गायब है। 30 वर्षीय मृतक सौरभ कुमार आलमनगर नगर पंचायत स्थित वार्ड 21 के रहने वाले थे।

By Dharmendra KumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:39 PM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोग
संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा): मधेपुरा में बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को गांव से एक किलोमीटर दूर डायनेज नदी में फेंक दिया गया।

ग्रामीणों ने गुरुवार को शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन ने पहुंचकर कपड़े से युवक की पहचान की। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद सिर को गायब कर दिया गया है। युवक का सिर्फ धड़ ही मिला है।

मृतक की पहचान आलमनगर नगर पंचायत स्थित वार्ड 21 के पुलकित मंडल के 30 वर्षीय बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई है।

इस मामले में युवक के पिता पुलकित मंडल ने कहा कि 12 सितंबर को सौरभ का अपहरण कर लिया गया था। इसे लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया था।

पड़ोस के युवकों ने उसे बुलाकर ले गया था- मृतक के पिता

उन्होंने कहा कि पड़ोस के ही तीन युवकों ने उनके बेटे को किसी काम से बुलाया था। इसके बाद काफी देर हो जाने के बावजूद जब वह वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन की जाने लगी।

पता चला की पड़ोस के ही संतोष पटेल का कुछ लेन-देन का मामला है, जिसको लेकर उसका पिटाई की जा रही है। वह उसे अपने बासा पर लेकर गया है।

मृतक के पिता ने कहा कि संतोष पटेल के मोबाइल पर बात किया गया तो वह थोड़ी देर में छोड़ देने की बात कही, लेकिन फिर शाम तक नहीं छोड़ा तो बाद में एक बार उससे बात किया तो बताया कि उसे छोड़ दिया है।

थाने में दिया गया था आवेदन- मृतक के पिता 

मृतक के पिता ने बताया कि हालांकि, देर रात तक वह घर नहीं आया। इसके बाद घटना को लेकर आलमनगर थाना में जाकर आवेदन दिया गया। आवेदन मिलते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र राय, दारोगा आशुतोष कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि पास के तालाब से गायब युवक की चप्पल व मुर्गी फॉर्म से जमीन पर खून का निशान पाया था। इसे पदाधिकारी ने साक्ष्य के रूप में जमा कर लिया।

वहीं, जिस तालाब से गायब युवक की चप्पल बरामद हुई। वहां गोताखोरों के द्वारा तालाब में खोज की गई, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उसके बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने एक शव डायनेज नदी में देखा

कपड़े से हुई युवक की पहचान

इसके बाद शव को पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया। कपड़े से युवक की पहचान की गई। इसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया। वहीं, घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक को दो बेटे भी हैं।

प्रभारी थाना अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur: बागमती नदी में पलटी नाव, 12 लोग लापता, सात स्कूली बच्चों को निकाला गया बाहर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।