Move to Jagran APP

डाक्टर व कर्मियों के ड्यूटी का समय बोर्ड पर रहेगा अंकित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां सीएचसी में महिला चिकित्सक के पदस्थापना का मामला छाया रहा।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Apr 2022 07:23 PM (IST)
Hero Image
डाक्टर व कर्मियों के ड्यूटी का समय बोर्ड पर रहेगा अंकित

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां सीएचसी में महिला चिकित्सक के पदस्थापना का मामला छाया रहा। वहीं सीएचसी के विधि-व्यवस्था में सुधार के बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद की देखरेख व प्रखंड प्रमुख नविता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रोगी कल्याण समिति के लगभग सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जहां चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम व अन्य कर्मियों सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के नाम सहित मोबाइल नंबर व पदाधिकारी व कर्मियों के ड्यूटी का समय बोर्ड पर अंकित करने का निर्णय लिया गया। वहीं डेंटल चैन से संबंधित सामग्री का समायोजन, एक्स-रे इक्विपमेंट्स सामग्री व कार्य से संबंधित राशि का समायोजन, सीएचसी में महिला चिकित्सक के पद स्थापना, कम से कम एक एंबुलेंस सहित अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव लेते हुए सिविल सर्जन को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सीएचसी परिसर में मरीजों तथा मरीजों के साथ आए स्वजनों को बैठने की उचित व्यवस्था करने सहित दवा की उपलब्धता व खपत की विवरणी बोर्ड पर अंकित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नविता कुमारी से सीएचसी परिसर की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी का निर्माण सहित परिसर में मिट्टी भराई कराने की मांग की गई। मांग पर प्रखंड प्रमुख ने रोगी कल्याण समिति के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा की सीएचसी परिसर में उक्त योजना का क्रियान्वयन निश्चित रूप से की जाएगी। तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख नविता कुमारी ने सीएचसी परिसर के अगल-बगल पड़े गंदगी की नियमित रूप से साफ-सफाई सहित सीएचसी की विधि-व्यवस्था में सुधार लाने का सुझाव दिए। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह उप मुखिया चमेली देवी, मु.अफरोज आलम, भरत लाल, अक्षय कुमार झा, मानेश्वर मेहतर, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव, सुनील कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।