Madhepura News: मधेपुरा में बच गए सिर्फ 8 उम्मीदवार, 7 का नामांकन हुआ रद्द, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां
Madhepura News Today बिहार में लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है। अब दूसरे चरण की बारी है। दूसरे चरण में सीमांचल की सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। वहीं तीसरे चरण में मधेपुरा खगड़िया झंझारपुर सुपौल और अररिया जैसी लोकसभा सीटों 7 मई को मतदान होने जा रहा है। मधेपुरा में 15 में से 7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं।
संवाद सूत्र, मधेपुरा। Madhepura News: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने 22 सेटों में नामांकन पर्चा दाखिल किया था। शनिवार को संवीक्षा के दौरान नामांकन में भरे गए पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी ने की। इस दौरान आठ प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत किया गया।
जबकि सात नामांकन पत्र अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण मिलने से अस्वीकृत कर दिया गया। मधेपुरा लोकसभा में अब आठ प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता कुमारी ने बताया कि नाम निर्देशन वापस होने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है।
अब तक नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी
-: दिनेश चंद्र यादव : जदयू-: प्रो.कुमार चंद्रदीप : राजद-: अजब लाल मेहता : युवा कांति पार्टी
-: मु. अरशद हुसैन : बहुजन समाज पार्टी-: कामेश्वर यादव : भारतीय जन क्रांती दल (डेमोक्रेटीव)-: जवाहरलाल जायसवाल : सोसलिस्ट युनिटी सेंटर आर्फ इंडिया (कम्युनिस्ट)-: उचेश्वर पंडित : समझदार पार्टी-: सुरेश्वर पोद्दार : आदर्श मिथला पार्टी
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ अस्वीकृत-: प्रमोद झा : राष्ट्रीय समाज सेवा-: कुमारी नीतू : निर्दलीय-: अमर कुमार सिंह : निर्दलीय-: मोहन शर्मा : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी-: रोशन कुमार उर्फ रोशन विद्रोही : आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक-: रविंद्र कुमार सिंह : निर्दलीय-: कृष्ण कुणाल झा : निर्दलीयमधेपुरा में कब है मतदानबता दें कि मधेपुरा में 21 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।