Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मधेपुरा में राजद को झटका, कद्दावर निषाद नेता ने दिया इस्तीफा; लालू यादव का लिया नाम

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:26 PM (IST)

    मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में राजद के सांगठनिक चुनाव के दौरान शिवधन शर्मा को अध्यक्ष चुने जाने पर विवाद हो गया। निवर्तमान अध्यक्ष कपिल देव सिंह निषाद ने नाराजगी जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजद पर बिचौलियों की पार्टी बनने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। निषाद ने कहा कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा के चलते यह फैसला लिया।

    Hero Image
    मधेपुरा में राजद को झटका, कद्दावर निषाद नेता ने दिया इस्तीफा; लालू यादव का लिया नाम

    संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। पुरैनी प्रखंड में गत दिनों राजद के सांगठनिक चुनाव के दौरान शिवधन शर्मा को प्रखंड राजद अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसे लेकर निवर्तमान अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता नाराज हो गए। वो सभी दूसरे दल के नेता को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इससे आहत होकर निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव सिंह निषाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लिहाजा प्रखंड क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है।

    इस बाबत कपिल देव सिंह निषाद ने कहा कि वर्तमान समय में राजद बिचौलियों की पार्टी बनकर रह गई है। यहां सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलने की बात तो दूर उसे पूछने वाला भी कोई नहीं है। पार्टी का झंडा लेकर दूसरे दलों की गुणगान करने वाले बिचौलिए सरीखे कार्यकर्ता एवं नेताओं को पार्टी में जगह मिलने लगी है।

    उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े क्रियाशील एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर चंद नेताओं ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए जनसुराज पार्टी में महासचिव पद पर आसीन नेता को अचानक राजद का प्रखंड अध्यक्ष बना दिया।

    उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद नहीं, बल्कि कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा रखने वाले जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं, इसलिए काफी सोच-विचार कर राष्ट्रीय जनता दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर इसकी सूचना राजद जिलाध्यक्ष मधेपुरा को भेज दी है।

    comedy show banner