BNMU PG Exam : बीएनएमयू में आज से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा, एडमिट कार्ड में फोटो नहीं है तो क्या करना होगा?
BNMU PG Exam बिहार में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन आज से किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या करना होगा।
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 28 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होगी। पीजी की परीक्षा के लिए बीएनएमयू के अंतर्गत तीनों जिलों को मिलाकर कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
10 बजे से शुरू होगी परीक्षा
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक होगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक होगी। बताया कि बीएनएमयू के न्यू कैंपस स्थित परीक्षा भवन सेंटर पर मधेपुरा जिले के टीपी कालेज, पीएस कालेज व विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।एसएनएसआरकेएस कालेज सहरसा सेंटर पर सहरसा जिले के एमएलटी कालेज और आरझा महिला कालेज के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी। एमएलटी कालेज सहरसा में पीजी सेंटर, एसएनएसआरकेएस कालेज सहरसा व आरएम कालेज सहरसा के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।
वहीं, सुपौल के एसएनएस महिला कालेज सेंटर पर बीएसएस कालेज के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि चारों सेंटर के केंद्राधीक्षक को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।