Move to Jagran APP

BNMU PG Exam : बीएनएमयू में आज से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा, एडमिट कार्ड में फोटो नहीं है तो क्या करना होगा?

BNMU PG Exam बिहार में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन आज से किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या करना होगा।

By Dharmendra Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:31 AM (IST)
Hero Image
BNMU PG Exam : बीएनएमयू में आज से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत चार परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 28 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होगी। पीजी की परीक्षा के लिए बीएनएमयू के अंतर्गत तीनों जिलों को मिलाकर कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

10 बजे से शुरू होगी परीक्षा

बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक होगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक होगी। बताया कि बीएनएमयू के न्यू कैंपस स्थित परीक्षा भवन सेंटर पर मधेपुरा जिले के टीपी कालेज, पीएस कालेज व विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।

एसएनएसआरकेएस कालेज सहरसा सेंटर पर सहरसा जिले के एमएलटी कालेज और आरझा महिला कालेज के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी। एमएलटी कालेज सहरसा में पीजी सेंटर, एसएनएसआरकेएस कालेज सहरसा व आरएम कालेज सहरसा के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।

वहीं, सुपौल के एसएनएस महिला कालेज सेंटर पर बीएसएस कालेज के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि चारों सेंटर के केंद्राधीक्षक को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

दो ग्रुपों में बांटे गए हैं विषय

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, जियोलाजी, साइकोलाजी, म्यूजिक व स्टेटिसटिक्स है। ज्योग्राफी, इकोनामिक्स, एआइएच, एनथ्रोपोलाजी, पीएमआइआर, रूलर इकनामिक्स और पालिटिकल साइंस को भी ग्रुप ए में रखा गया है।

ग्रुप बी में मैथेमेटिक्स (साइंस एंड आर्ट्स), फिलासफी, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, सोशियोलाजी, हिंदी, हिस्ट्री, कामर्स और होम साइंस को रखा गया है।

अलग-अलग तिथि को होगी पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2023-25 की परीक्षा 28 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 28 फरवरी को प्रथम पाली में ग्रुप ए और द्वितीय पाली में ग्रुप बी की परीक्षा होगी। एक मार्च, चार मार्च और छह मार्च की प्रथम पाली में ग्रुप ए और द्वितीय पाली में ग्रुप बी की परीक्षा होगी।

नौ मार्च को एईसीसी कामर्स और साइंस की परीक्षा अलग अलग सिटिंग में होगी। जबकि 12 मार्च को फर्स्ट सीटिंग में एईसीसी हयूमिनिटी और सेकंड सीटिंग में एईसीसी सोशल साइंस के स्टूडेंट्स की परीक्षा होगी।

यूएमआइएस पोर्टल पर एडमिट कार्ड हुआ जारी

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए विवि ने यूएमआइएस पोर्टल पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में फोटो नहीं आया है, वह एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाकर कालेज के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर करवा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड में सुधार कर दिया जाएगा। साथ ही अगर एडमिट कार्ड पर हिंदी नाम में कोई गलती है तो उसे निःशुल्क सुधार दिया जाएगा। लेकिन स्टूडेंट्स के गलती से अगर अंग्रेजी नाम में कोई त्रुटि है तो स्टूडेंट्स से फाइन लेकर सुधार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

KK Pathak के फैसले पर फिर मचेगी रार, राजभवन की रोक के बाद भी कुलपतियों-कुलसचिवों की बैठक आज

Bihar News: शिक्षा विभाग के 16 अधिकारि‍यों और 13 हेडमास्‍टरों का वेतन बंद, मुजफ्फरपुर डीएम ने इस वजह से लिया कड़ा फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।