Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू के इंजीनियर नेता ने कर दिया 'खेला', RJD के पाले में आ गए JDU के कई लीडर; छोड़ दिया नीतीश का साथ

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    मधेपुरा के भदौल मेला ग्राउंड में राजद का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजद नेता प्रणव प्रकाश ने जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र दास और उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई। प्रणव प्रकाश ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और तेजस्वी यादव के संकल्पों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने माई-बहिन मान योजना और स्वरोजगार पर जोर दिया।

    Hero Image
    लालू के इंजीनियर ने कई JDU नेताओं को दिलाई RJD की मेंबरशिप

    संवाद सूत्र, मधेपुरा। सदर प्रखंड के भदौल मेला ग्राउंड में पूर्व मुखिया जयप्रकाश ज्योति की अध्यक्षता में राजद का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राजद नेता ई. प्रणव प्रकाश ने जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र दास व उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर ई. प्रणव ने कहा कि जदयू नेताओं का राजद की सदस्यता लेना बड़ी उपलब्धि है। साथ ही महागठबंधन सरकार के 17 महीने की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों को सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा।

    खासतौर पर माई-बहिन मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये, हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री, समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1500 रुपये, हर परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करना प्राथमिकता होगी।

    संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते राजद नेता ई. प्रणव। जागरण

    इसके अलावा, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा। पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोका जाएगा। जिला स्तर पर चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को पटना-दिल्ली जाकर इलाज करने की आवश्यकता नहीं पड़े। मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

    मधेपुरा में बीजेपी भी हुई एक्टिव

    दूसरी ओर, मधेपुरा जिले में बीजेपी भी काफी एक्टिव नजर आ रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दल सानिया के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने जिले में विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों का मनोनयन किया है।

    उनके अनुसार अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वासुदेवपुर निवासी पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष योगेंद्र राम का मनोनयन किया गया है। उनके मनोनयन पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है वहीं अनुसूचित जाति वर्ग में पार्टी संगठन के और अधिक मजबूत होने की आशा व्यक्त की है।

    अपने मनोनियन के उपरांत योगेंद्र राम ने कहा कि वे पार्टी के लिए सदैव समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर वे उक्त मोर्चा में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। 

    comedy show banner