Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '17 महीने के लिए चाचा हमारे पास आए तो हमने...', तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर किया बड़ा दावा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:24 PM (IST)

    आलमनगर में तेजस्वी यादव ने महाविष्णु त्रिकुंज यज्ञ का उद्घाटन किया। उन्होंने एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा। तेजस्वी ने वादा किया कि अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त 500 रुपये में सिलेंडर और पेंशन में वृद्धि करेंगे। उन्होंने बिहार में बिहारियों को नौकरी देने का कानून लाने की भी बात कही।

    Hero Image
    तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर किया बड़ा दावा

    संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा)। आलमनगर प्रखंड के इटहरी पंचायत स्थित भ्रमरपुर टोला में आयोजित तीन दिवसीय महाविष्णु त्रिकुंज यज्ञ का उद्घाटन बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल व आलमनगर के पूर्व राजद प्रत्याशी ई. नवीन निषाद मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ की कृपा एवं हमारे पूर्व प्रत्याीश ई. निषाद जी के आग्रह पर मुझे आपलोगों के बीच आने का मौका मिला। हम आगे से प्रयास करेंगे कि आप लोगों के बीच आते रहें और आपके दुख-सुख के भागीदार बनें।

    उन्होंने कहा, आज थाना, कचहरी हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। सर्वे के नाम पर अंचलकर्मी लूट रहे हैं। हत्याएं, लूट व बलात्कार हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर लाठी मिल रही है।

    नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमत्री का नाम लिया बिना कहा, एक को आपने 20 साल का मौका दिया है, मुझे सिर्फ पांच वर्षों के लिए काम करनें दें। सिर्फ जात और धर्म के नाम पर एनडीए की सरकार सत्ता में है। एनडीए सरकार युवा विरोधी सरकार है। 2020 के चुनाव में हमने युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी तो हमारे चाचा ने कहा था, अपने बाप के यहां से पैसा देगा, लेकिन जब 17 महीने के लिए चाचा हमारे पास आए तो हमने लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिया। जो भी परीक्षा होती है उसका पेपर लीक हो जाता है, लेकिन हमने भी तो लाखों शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी परीक्षा लेकर दिया था।

    तेजस्वी ने कहा, हमें भी पांच साल का मौका दें, अगर हम मुख्यमंत्री बनेंगे तो 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा, जिससे 1800-1900 रुपये का लाभ हर परिवार को होगा। 500 रुपये में सिलेंडर मुहैया कराएंगे। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये करेंगे। साथ ही हम यह कानून भी लाएंगे कि बिहार में सिर्फ बिहारी को ही नौकरी मिले। जब आरक्षण देने की बात आई तो यह सरकार कोर्ट चली गई। आज हम सड़क से लेकर सदन तक और कोर्ट में लड़ रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. कुमार चंद्र दीप, ई. प्रभाष, ई. प्रणव प्रकाश, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुमार समेत जिले के तमाम राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    आलमनगर को बना दिया गया है खटारा गाड़ी:

    तेजस्वी यादव ने इशारों में ही विधानसभा उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आलमनगर को खटारा गाड़ी बना दिया गया है। सरकार 20 वर्षों से सत्ता में है और यहां के प्रतिनिधि 30 वर्षों से। सरकार का भी नियम है जब गाड़ी 15 साल का हो जाता है तो वह खटारा हो जाता है तो एक ही प्रतिनिधि 30 साल तक कैसे चलेगा।

    उन्होंने कहा कि कोई भी एनडीए का नेता आपलोगों के बीच आकर कभी बताया कि हम इस क्षेत्र में कौन सा रोजगार लाएंगे और कौन सा विकास का कार्य करेंगे जिससे इस क्षेत्र की बेरोजगारी समाप्त हो और लोग खुशहाली से रहें।

    comedy show banner