Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Result 2024: मधुबनी में इतने फीसदी बच्चों ने परीक्षा में मारी बाजी, प्रज्ञा कश्यप ने किया जिले में टॉप

मधुबनी जिले में भी सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा परिणाम आते ही परीक्षार्थियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा में जिले के 600 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 90 प्रतिशत बच्चों ने उत्तीर्ण किया है। मधुबनी के आईपीएस दशवी की प्रज्ञा कश्यप ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है।

By Abhay Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 13 May 2024 09:50 PM (IST)
Hero Image
मधुबनी में इतने फीसदी बच्चों ने परीक्षा में मारी बाजी (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, मधुबनी। CBSE Result 2024: सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा परिणाम आते ही जिले के परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सीबीएसई 12वीं व 10वीं की परीक्षा में जिले के 600 से अधिक बच्चे शामिल हुए थे। इसमें 90 प्रतिशत बच्चों ने उत्तीर्ण हुए हैं।

मधुबनी आईपीएस दशवी की प्रज्ञा कश्यप 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला को गौरवान्वित किया है। वेबसाइट स्लो चलने से परीक्षा परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है। परीक्षा परिणाम आने वाले बच्चों के स्वजनों में काफी खुशी है।

आईपीएस के छात्रों ने एक बार फिर विद्यालय का मान बढ़ाया

इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई के 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया। कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की है।

41 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 104 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर हर वर्ष की तरह इस बार भी मिथिलांचल में इंडियन पब्लिक स्कूल का मान बढ़ाया है। प्रज्ञा कश्यप 97.4, प्रतिष्ठा मिश्रा 97, शताक्षी 96.4, शुभि आनंद 95.8, आयुष भारती 95.4,अनिमेष कुमार ठाकुर एवं फरहान हामजा 95 लाकर अपने माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी गौरवान्वित किया।

कक्षा बारहवीं में विद्यालय के 91 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकायों में अव्वल परिणाम से उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में सीमा निगार 93.6, अभिनव आनंद 92.4 एवं सृष्टि कर्ण 91.2 एवं अरित्री कर्ण 92 प्रतिशत परिणाम लाकर कला संकाय में विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर निकहत रियाजी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि इस सफलता का श्रेय अभिभावकों के वर्षों के इस स्कूल के प्रति विश्वास, शिक्षकों की शिक्षण शैली, समर्पण तथा छात्रों का अनवरत परिश्रम है। निदेशिका ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली छात्रों के 10 वीं एवं 12वीं में प्रदर्शन से हम सभी गौरवान्वित हैं।

रीजनल सेकेंड्री स्कूल के बच्चें शतप्रतिशत सफल

रीजनल सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई के 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व जिला का नाम रोशन किया । कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की है। कुल 404 बच्चों में से 402 बच्चें सफल रहे।

सौम्या कुमारी 93.8, स्तुती 93.4, कुमार सर्वेश 93.4, आयुष मिश्रा 93.2, प्राची प्रिया 92.6, प्रणव भास्कर 92.4, रवि कुमार तिवारी 92.2, दिव्यांशु दास एवं मयंक महासेठ 92 प्रतिशत, रीतु राज 91.8, श्रृष्टि सुमन 91.6, अनुराधा कुमारी 91.2, दीपेंद्र कुमार 91 प्रतिशत, अस्तित्व झा 90.8 एवं अनिमेष कुमार झा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

वहीं, बारहवीं में कुल 111 बच्चें शामिल हुए उसमें 106 बच्चें सफल रहे। वाणिज्य में प्रयांशु कुमार ने 96.4, शांभवी कपरी 90.8, कला में प्राची झा 94.2, साइंस में मानसी कुमारी 88.4 अंक प्राप्त स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल के निदेशक डा.रामश्रृंगार पांडेय सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि शतप्रतिशत रिजल्ट रहा। स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

रिजल्ट के हकदार बच्चे, शिक्षकों की मेहनत व अभिभावकों का स्कूल पर भरोसा है। प्राचार्य मनोज झा ने सभी सफल बच्चों को बेहतर भविष्य की बधाई देते हुए कहा कि रीजनल स्कूल का उद्देश्य ही बच्चों का सर्वागीण विकास है।

पोल स्टार के बच्चों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

पोल स्टार विद्यालय के विद्यार्थियों ने 10वीं एवं 12वीं में शत प्रतिशत सफलता के संग उत्कृष्ट परिणाम लाकर जिला में विद्यालय का नाम फिर से रौशन किया है। दशवीं के आदित्य रंजन 95.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा, वही सुप्रिया कुमारी 95.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहीं, तथा आलोक कुमार मंडल 95 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं, बारहवीं में विज्ञान विषय में साक्षी कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। वहीं, कला विषय में अनुभवधारी सिंह 95 प्रतिशत लाकर द्वतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के निदेशक डॉ. कैलाश भारद्वाज एवं प्राचार्या डॉ. भारती झा ने सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों एवं शिक्षकों को इसके लिए हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों के उन्नत भविष्य के लिए कामना किया। निदेशक श्री भारद्वाज ने कहा कि स्कूल का परिणाम सौ फीसदी सफल रहा है।

डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल झंझारपुर का सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परीक्षा में शतप्रतिशत छात्र छात्रों को सफलता मिली। दसवीं बोर्ड में कुल 162 बच्चे सम्मिलित थे जिसमें 19 बच्चों को 90 से 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ।

37 बच्चों को 80 से 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ एवं 42 बच्चें को 70 से 79.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। जिसमें हर्ष बर्धन झा 96.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। द्वितीय स्थान मोनिका रॉय 94.2 प्रतिशत अंक लाकर किया और तृतीय स्थान आनंद कुमार, कंचन कुमारी टापर का गौरव प्राप्त किया।

वहीं 12वीं के 95 प्रतिशत छात्र - छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। विज्ञान संकाय के सान्या सम्प्रति ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर, वहीं रितिक कुमार झा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा टॉपर बनने का गौरव हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

बारहवीं बोर्ड में कुल 86 बच्चे शामिल थे जिसमें 81 बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए। इस परीक्षाफल पर खुशी प्रकट करते हुए विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनन्द, प्राचार्य मुकेश मिश्रा एवं शिक्षकगण प्रोफेसर बालाकान्त झा , बरूण कुमार झा, देव नारायण झा, अंकित कुमार, पंकज अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उतीर्ण बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने शतप्रतिशत सफलता प्राप्त की

संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल फुलपरास के बच्चों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है। साथ ही विगत वर्षों की तरह टॉप टेन में बेटियों के दबदबे की परंपरा को तोड़ते हुए हर्षित कुमार अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टाॅपर रहा।

वहीं वैष्णवी चौधरी 96.5 और मोक्ष कुमार 94.2 अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही आदित्य शारदा व विक्रम शारदा ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप फाइव में अपना नाम सुरक्षित किया। कुल 155 परीक्षार्थियों में 15 बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक, सौ से ज्यादा छात्र 75 प्रतिशत से अधिक और शेष सभी छात्र - छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

इसी क्रम में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में स्वाति प्रिया ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में स्कूल टाॅपर रही। विगत कुछ वर्षों की सोशल मीडिया का बच्चों के जीवन में हस्तक्षेप के प्रभाव के बावजूद ग्रामीण बच्चों के द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य समेत सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

विवेकानंद मिशन विद्यापीठ का रहा शतप्रतिशत रिजल्ट

विवेकानंद मिशन विद्यापीठ माधोपुर पंडौल, का 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। छात्रों ने अपनी प्रतिभा से 10वीं की परीक्षा में अविनाश कुमार 97 प्रतिशत, सिद्धि रानी 94.2, चंदन कुमार राज 93.6, मो.याशिन 92.8, आयुष राज 92.6, रवि शंकर 92.2, पंकज कुमार एवं रौनिक पाठक 90.6, सक्षम कुमार झा 90.4, नीरज कुमार ठाकुर 90.2 अंक प्राप्त कर स्कूल व जिला का नाम रौशन किया।

12वीं में प्रगति 92.4, सहजप्रीत कौर 86, प्रणव कुमार मिश्रा 90.2, अमृत राज झा 89.8 अंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रवण पूर्वे ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा की यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों के कड़ी परिश्रम का परिणाम हैl

जिसमे छात्रों ने आत्मसात करते हुए इतना उत्तम परिणाम लायाl छात्र निश्चय ही भविष्य में ऐसे उन्नति मार्ग पर प्रशस्त होते हुए आगे बढ़ेंगेl विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें-

CBSE Patna Topper: 12वीं विज्ञान में अनीष, कॉमर्स में अर्चिशा और कला संकाय में अंशिका बनीं टॉपर

Bihar New School Timing: शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का समय, अब सिर्फ 6 घंटे लगेगी क्लास; आदेश जारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें