Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यहां भी गर्भाशय ऑपरेशनों को खंगालने में जुटे

By Edited By: Updated: Sat, 01 Sep 2012 11:08 PM (IST)
Hero Image

मधुबनी हमारे प्रतिनिधि :

गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा की राशि पाने के लिए बेवजह गर्भाशय का आपरेशन, कम उम्र की लड़कियों का गर्भाशय निकालने जैसे संदेह को लेकर राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्रशासन द्वारा जिले में गर्भाशय आपरेशन की जांच शुरू कर दी गई है। इससे आपरेशन को अधिकृत नर्सिग होम के संचालक व चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है।

विदित हो कि वर्ष 2010 से यह योजना लागू होने के बाद जुलाई 2012 तक इस योजना के तहत अधिकृत मधुबनी तथा दरभंगा जिला के कुल 25 निजी क्लिनिकों व नर्सिंग होम में कुल 15 हजार 183 रोगियों का इलाज किया गया है। जिसमें 2927 गर्भाशय आपरेशन के मामले सामने आये है। जिले में गर्भाशय आपरेशन की जांच के लिए अनुमंडल स्तर पर दो चिकित्सक सहित तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत स्थानीय नगर भवन में कार्यपालक दंडाधिकारी एसपी सिंह की देखरेख में जांच टीम द्वारा अबतक गर्भाशय आपरेशन करा चुकी 40 महिलाओं की जांच की गई है। जांच दल में डा. गार्गी सिन्हा, डा. रमा झा,डा. एसपी सिंह शामिल थे। कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर उक्त अस्पताल, नर्सिग होम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बॉक्स

कहां कितने गर्भाशय निकाले गए

दिनेश नर्सिग होम, सकरी- कुल 484 में 119 गर्भाशय आपरेशन

आस्था हास्पिटल, बेनीपट्टी - 1308 में 68 गर्भाशय आपरेशन

बर्फी कारक हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन, मधुबनी - 753 में 287 गर्भाशय आपरेशन

सिटी हास्पिटल, सकरी - 814 में 234 गर्भाशय आपरेशन

डा. उमाकांत झा क्लिनिक, जयनगर -384 में 68 गर्भाशय आपरेशन

गोदावरी जीवछ हास्पिटल, दरभंगा 182 में 90 गर्भाशय आपरेशन (मधुबनी जिला की महिलाओं के)

गोलू एण्ड लक्ष्मी मेडिकेयर होम,मधुबनी - 983 में 360 गर्भाशय आपरेशन

होरिटेज हास्पिटल, जीवछ चौक 153 में 34 गर्भाशय आपरेशन

आईवी स्मृति आरोग्य सदन, दरभंगा 486 में 205 गर्भाशय ऑपरेशन (मधुबनी जिला की महिलाओं के)

जीवनदीप चेरिटेबुल ट्रस्ट, जयगनर 420 में 72 गर्भाशय ऑपरेशन

मां भवानी नर्सिंग होम, झंझारपुर 367 में 214 गर्भाशय ऑपरेशन

जीवन ज्योति नर्सिग होम, सकरी 506 में 111गर्भाशय ऑपरेशन

माधुरी हेल्थ केयर , मधुबनी 1397 में 427 गर्भाशय ऑपरेशन

मिथिलांचल नर्सिग होम, सकरी 112 में 21गर्भाशय ऑपरेशन

श्यामा सर्जिकल संस्थान , दरभंगा 983 में 228 गर्भाशय ऑपरेशन (मधुबनी जिला की महिलाओं के)

सर्जिकल क्लिनिक मधुबनी 806 में 370 गर्भाशय ऑपरेशन

जेडके मेमोरियल हास्पिटल बिस्फी 716 में 19 गर्भाशय ऑपरेशन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर