Move to Jagran APP

एएसपी निधि रानी का तबादला, बनी नवगछिया की एसपी

भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच की अधिकारी एएसपी निधि रानी का स्थानांतरण झंझारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ पद मुक्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 08 Apr 2018 12:55 AM (IST)
Hero Image
एएसपी निधि रानी का तबादला, बनी नवगछिया की एसपी

मधुबनी। भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच की अधिकारी एएसपी निधि रानी का स्थानांतरण झंझारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ पद मुक्त कर दिया गया है। स्थानांतरण के साथ ही निधि रानी को पुलिस जिला नवगछिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी के पद पर निधि रानी की यह पहली पो¨स्टग है। वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच के ही प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी योगेन्द्र कुमार को झंझारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ पद पर पदस्थापित किया गया है। इस पो¨स्टग से पहले योगेन्द्र कुमार पटना जिले में व्यवहारिक प्रशिक्षण में थे।

निधि रानी का एएसपी के रूप में झंझारपुर में पहला योगदान 05 अक्टूबर 2016 को हुआ था। लगातार वे 28.08.2017 तक इस पद पर बनी रहीं। उसके बाद वे तीन माह के लिए यानी 20.12.2017 तक प्रशिक्षण में थी। इस दौरान एएसपी के पद पर मधुबनी के अजय कुमार पांडेय रहे। पुन: 21.12.2017 से वे झंझारपुर में अद्यतन बनी हुई थीं। इन्होंने अपने कार्यकाल में उन्होंने अपनी प्रतिभा, सौम्य व्यवहार से लोगों को प्रभावित किया। शराब माफिया की भी एएसपी ने कमर तोड़ी जो यादगार रहेगा। निधि रानी ने कहा कि झंझारपुर की जनता का खूब प्यार व सहयोग उन्हें मिला जो वे कभी भूल नहीं सकती। उन्होने यहां के मीडिया की भी प्रशंसा की और कहा कि मीडिया ने भी अपराध अंकुश में उन्हें खूब साथ दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।