Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

घोषणा पत्र के माध्यम से प्रत्याशियों का ध्यान कर रहे आकृष्ट

मधुबनी। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं ने अपनी घोषणा पत्र के माध्यम से प्रत्याशियों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Nov 2020 11:43 PM (IST)
Hero Image
घोषणा पत्र के माध्यम से प्रत्याशियों का ध्यान कर रहे आकृष्ट

मधुबनी। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सात नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं ने अपनी घोषणा पत्र के माध्यम से प्रत्याशियों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान में दो दिन शेष रहने से मतदाता काफी उत्साहित होकर अपने घोषणा पत्र प्रत्याशियों को सौंप रहे हैं। जनसंपर्क के अंतिम चरण में मतदाताओं से मिलने वाले घोषणा पत्र पर विभिन्न दल के प्रत्याशी भी अपनी सहमति प्रदान कर रहे हैं।

---------------

'मेरे घोषणा पत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी को शामिल किया गया है। यह बात अलग है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर शासन-प्रशासन लगातार दावा कर रही है। मगर, धरातल पर यह दावा ढकोसला साबित हो रहा है। गांवों में सुविधाओं को धरातल पर उतारने वाला प्रत्याशी को तरजीह दी जाएगी।'

- गोपाल झा

---------------

'मेरे घोषणा पत्र में मिथिला, मैथिली के विकास को शामिल किया गया है। मैथिली का विकास मिथिला की विकास जुड़ा है। मैथिली की पढ़ाई, मैथिली फिल्मों का निर्माण और मिथिला साहित्य को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मिथिला की कला-संस्कृति को ऊंचाई देने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मेरा वोट जाएगा। मेरे घोषणा पत्र पर वादा की अनदेखी करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।'

- श्याम भास्कर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें