Move to Jagran APP

Bihar Election Result 2024: बिहार के इन उम्मीदवारों को मिले 50 फीसदी से अधिक वोट; एक नाम चौंकाने वाला

Bihar Politics लोकसभा चुनाव में राज्य की 15 सीटें ऐसी रहीं जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर एनडीए प्रत्याशी जीते। इनमें सबसे अधिक भाजपा के आठ प्रत्याशी रहे। चार लोजपा (रामविलास) दो जदयू और एक हम के जीतन राम मांझी रहे। आइएनडीआइए के घटक दल राजद कांग्रेस वामपंथी दल के सभी प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत से कम मत मिले।

By Braj Mohan Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Published: Fri, 07 Jun 2024 04:26 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jun 2024 04:33 PM (IST)
बिहार में NDA उम्मीदवारों को मिले 50 फीसदी से अधिक वोट (जागरण)

 ब्रज मोहन मिश्रा, मधुबनी। Madhubani News: लोकसभा चुनाव में राज्य की 15 सीटें ऐसी रहीं, जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर एनडीए प्रत्याशी जीते। इनमें सबसे अधिक भाजपा के आठ प्रत्याशी रहे। चार लोजपा (रामविलास), दो जदयू और एक हम के जीतन राम मांझी रहे। आइएनडीआइए के घटक दल राजद, कांग्रेस, वामपंथी दल के सभी प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत से कम मत मिले।

इन्हें मिला 50 प्रतिशत से अधिक वोट

 बिहार में सबसे अधिक मत प्रतिशत से जीतने में मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी डा. राजभूषण चौधरी रहे। उन्हें 55.71 प्रतिशत वोट मिले। उसके बाद दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को 55.33 प्रतिशत, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को 54.7, मधुबनी से अशोक यादव को 53.85, पश्चिम चंपारण से डा. संजय जायसवाल को 53.43, महराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 52.22, बेगूसराय से गिरिराज सिंह को 50.15 और पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह को 50.5 प्रतिशत वोट मिले।

लोजपा के 4 उम्मीदवारों को 50 फीसदी से अधिक वोट

लोजपा (रामविलास) के पांच में से चार उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। केवल वैशाली में वीणा देवी (48.38) इस आंकड़े को पार नहीं कर सकीं। हाजीपुर से चिराग पासवान (Chirag Paswan) को 53.29 प्रतिशत, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी को 52.97 प्रतिशत, जमुई से अरुण भारती को 51.98 और खगड़िया से राजेश वर्मा को 50.73 प्रतिशत मत मिले।

50 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाने वालों में जदयू के केवल दो हैं। मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव को 52.96 और भागलपुर से अजय कुमार मंडल को 50.38 प्रतिशत मत मिले। एनडीए के घटक दल हम के मुखिया जीतन राम मांझी ने गया सीट पर 51.36 प्रतिशत वोट लेकर जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें

Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

Bihar Election Result 2024: बिहार में भाजपा-जदयू के साथ कैसे हो गया खेला? यहां समझिए पूरा हिसाब-किताब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.