IPS Nina Singh: बिहार की नीना सिंह बनीं CISF की पहली महिला डीजी, इतिहास में दर्ज होगा नाम
Nina Singh CISF DG बिहार की आईपीएस नीना सिंह ने इतिहास रच दिया है। वह सीआईएसएफ की पहली महिला डीजी बनाई गई हैं। नीना सिंह राजस्थान कैडर के 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी पहली पदस्थापना 1992 में जयपुर में एएसपी के रूप में हुई। फिर सिरोही और जयपुर की एसपी बनीं। इसके बाद अजमेर और जयपुर में आईजी बनीं।
संवाद सहयोगी, बाबूबरही (मधुबनी)। IPS Nina Singh CISF DG दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन गांव निवासी नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला डीजी बनी हैं। इसकी सूचना मिलते ही गांव-समाज में खुशी की लहर है।
इसको लेकर बाबूबरही में शुक्रवार को सतघरा चित्रगुप्त सेवा समिति की एक बैठक हुई। इसमें कायस्थ समाज के लोगों ने खुशी मनाई। बैठक में नीना सिंह के चाचा शेखर लाल भी थे।
नीना सिंह फाइल फोटो : जागरण
1989 बैच की आईपीएस हैं नीना सिंह
उन्होंने बताया नीना सिंह राजस्थान कैडर के 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी पहली पदस्थापना 1992 में जयपुर में एएसपी के रूप में हुई। फिर सिरोही और जयपुर की एसपी बनीं। इसके बाद अजमेर और जयपुर में आईजी बनीं। वर्ष 2021 से सीआईएसफ में काम कर रही हैं।नीना सिंह को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
31 अगस्त 2023 से डीजी प्रभारी थी। अपनी उत्तम सेवा को लेकर ये कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। हाल ही में नीना को डीजी बनाया गया है। चाचा शेखर लाल के अनुसार, नीना के पिता गणेश लाल दास गुमला में डीडीसी थे। पटना में पिता का घर है। बीते नवंबर में पिता की पुण्यतिथि पर नीना पटना आई थी। ऊंचे पदों पर रहने के बाद भी सगे -सबंधियों से बात करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें- Prashant Kumar DG: सिवान के प्रशांत कुमार बनेंगे यूपी पुलिस के नए डीजी, 'सिंघम' के नाम से हैं मशहूरये भी पढे़ं- Patna से Ranchi के बीच चलेगी Vande Bharat Express; गया जंक्शन पर भी होगा स्टॉपेज; जानें रेलवे का पूरा प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।