Bihar: नेपाल ने भारत से की पांच कार्गो और दस पैसेंजर बोगियों की मांग, जनकपुर तक होगी माल की ढुलाई
Bihar News भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजन के तहत जयनगर से कुर्था और कुर्था से बिजलपुरा तक यात्री ट्रेनें दौड़ रही हैं लेकिन तीसरे फेज में भूमि अधिग्रहण की समस्या आ रही है। नेपाल रेलवे ने भारत से फिलहाल पांच कार्गों बोगियों की मांग की है। नेपाल रेलवे ने इंडियन एंबेसी को पत्र लिख दस पैसेंजर बोगियों की भी मांग की है।
By Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:31 PM (IST)
ब्रज मोहन मिश्रा, मधुबनी: भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजन के तहत जयनगर से वर्दीवास तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। दो फेज जयनगर से कुर्था और कुर्था से बिजलपुरा तक यात्री ट्रेनें दौड़ रही हैं।
तीसरे फेज में भूमि अधिग्रहण का पेच फंसा हुआ है, लेकिन चालू हो चुके रेलखंड को सुचारू रूप से चलाने के लिए मालगाड़ी का चलना बेहद जरूरी है। इसके बिना नेपाल रेलवे को मुनाफा नहीं हो रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए नेपाल रेलवे ने भारत से फिलहाल पांच कार्गों बोगियों की मांग की है। नेपाल रेलवे ने इंडियन एंबेसी को पत्र लिखा है।
पत्र लिख दस पैसेंजर बोगियों की भी मांग की गई है। नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा के मुताबिक, भारत इसके लिये तैयार है। इस संबंध में भारत से सकारात्मक बात हुई है।
केवल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से मुनाफा नहीं
दरअसल, जयनगर से वर्दीवास रेलखंड के दो फेज शुरू होने के बाद से नेपाल रेलवे को यह जरूरत महसूस हो रही है कि केवल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से मुनाफा नहीं हो सकता है।रेल परियोजना वर्दीवास तक के लिए है, लेकिन उसमें भूमि अधिग्रहण का पेच फंसा हुआ है। वर्दीवास व्यापारिक केंद्र है। ऐसे में, नेपाल रेलवे ने योजना बनाई है कि तत्काल भारत से पांच कार्गो बोगियां लेकर माल ढुलाई का काम जनकपुर व कुर्था स्टेशन तक किया जाए।इसके लिए करीब तीन सप्ताह पहले नेपाल रेलवे ने भारतीय एंबेसी को पत्र लिखकर कार्गो और पैसेंजर बोगियों की मांग की है।इसकी पुष्टि नेपाल रेलवे के जीएम निरंजन झा ने करते हुए बताया कि कोई भी रेलवे केवल यात्री ट्रेनों से मुनाफा नहीं कमा सकता है। जरूरी है कि माल ढुलाई का काम शुरू किया जाए।
भारत बोगियां देने के लिए तैयार है। पैसेंजर बोगियों को बढ़ाने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस रेलखंड पर यात्रा कर सकते हैं। फिलहाल, इस रेलखंड पर तीन फेरों में सवारी गाड़ियां चलती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।