Move to Jagran APP

Bihar News: मधुबनी में राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित स्वाधीनता सेनानी चंद्रकांत झा का निधन, आज होगा अंतिम संस्‍कार

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगौना निवासी वयोवृद्ध स्वाधीनता चन्द्रकांत झा (98) नहीं रहे। मधुबनी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अपनी पार्थिव देह त्याग दी। यह जानकारी दिवंगत स्वाधीनता सेनानी चंद्रकांत झा के सुपुत्र सह जिला भाजपा संयोजक एवं नमो एप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्य नारायण झा सोन बाबू ने दी। सुगौना गांव सहित संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है।

By Pramod Sarraf Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 22 Jan 2024 12:15 AM (IST)
Hero Image
मधुबनी में राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित स्वाधीनता सेनानी चंद्रकांत झा का निधन, आज होगा अंतिम संस्‍कार। (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, राजनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगौना निवासी वयोवृद्ध स्वाधीनता चन्द्रकांत झा (98) नहीं रहे। मधुबनी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अपनी पार्थिव देह त्याग दी।

उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह सुगौना गांव स्थित भुवनेश्वरी मंदिर के समीप दर्जनों शोकाकुल स्वजन, सगे-सम्बंधियों, ग्रामीणों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया जाएगा।

यह जानकारी दिवंगत स्वाधीनता सेनानी चंद्रकांत झा के सुपुत्र सह जिला भाजपा संयोजक एवं नमो एप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्य नारायण झा सोन बाबू ने दी। चंद्रकांत झा के निधन पर सुगौना गांव सहित संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है।

गौरतलब है कि स्वाधीनता सेनानी चंद्रकांत झा ने स्वाधीनता संग्राम में प्रखर भूमिका निभाई थी। स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए महती योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सम्मान समेत अन्य कई सम्मानों से नवाजा गया था। वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहा करते थे। इस कारण उन्हें समाज में खासी प्रतिष्ठा हासिल थी।

यह भी पढ़ें -

'बिहार हिंदू बाहुल्‍य राज्‍य...', भाजपा नेता ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा वाले दिन को लेकर नीतीश कुमार से कर दी ये मांग

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले Nitish ने बदला पुराना समीकरण, अब लव-कुश के अलावा इस फॉर्मूले पर ताल ठोकने की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।