Danapur Jogbani Express: अब इस रूट पर चलेगी दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
दानापुर से 13212 अप नम्बर की यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6.10 में खुलेगी। झंझारपुर दोपहर 12.01 में पहुंचेगी। तीन बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन जोगबनी पहुंचेगी। इसी तरह जोगबनी से यह ट्रेन 13211 डाउन बनकर दानापुर के लिए सुबह 05 बजे चलेगी। झंझारपुर सुबह आठ बजकर एक मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन की चलने की सूचना पर आम लोगों में हर्ष है।
संवाद सूत्र, झंझारपुर। दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से वाया झंझारपुर होकर चलेगी। रेलवे की इस घोषणा के बाद लोग खासे उत्साहित हैं। हालांकि, इसी दिन रक्सौल जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन को भी चलना था जो किसी तकनीकी कारण से फिलहाल रद्द कर दी गई है।
बताया गया कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इसकी पुष्टि डीआरएम कार्यालय समस्तीपुर के वेलफेयर इंस्पेक्टर हरि राम ने की। उन्होंने कहा कि झंझारपुर जंक्शन पर भी इस अवसर पर शनिवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे रेलवे के कई उच्चाधिकारी रहेंगे।
दानापुर जोगबनी ट्रेन का रूट
साथ ही स्थानीय सांसद और विधायक को भी न्योता भेजे जाने की बात उन्होंने कही है। दानापुर जोगबनी उद्घाटन होने वाली ट्रेन स्पेशल ट्रेन है। यह संध्या 05 बजे दानापुर से उद्घाटन होने के बाद चलेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी होते हुए 11.33 बजे रात्रि में झंझारपुर आएगी।दानापुर से सुबह 6.10 पर चलेगी ट्रेन
उसके बाद यह जोगबनी पहुंचेगी। इसके बाद बताया गया कि उद्घाटन के दिन के बाद इसका टाइम टेवल दूसरा होगा। दानापुर से 13212 अप नम्बर की यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6.10 में खुलेगी। झंझारपुर दोपहर 12.01 में पहुंचेगी। तीन बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन जोगबनी पहुंचेगी।
इसी तरह जोगबनी से यह ट्रेन 13211 डाउन बनकर दानापुर के लिए सुबह 05 बजे चलेगी। झंझारपुर सुबह आठ बजकर एक मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन की चलने की सूचना पर आम लोगों में हर्ष है। स्टेशन परिसर में उद्घाटित ट्रेन की स्वागत के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैं पाला बदलने को तैयार', कांग्रेस विधायक ने BJP के सामने रखी ओपन डील; अगर ऐसा हुआ तो...
ये भी पढ़ें- Tatanagar Buxar Express पर बड़ा अपडेट! ट्रेन के रूट और टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां चेक करें सारी जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।